धरे गये गांजे के कारोबारी
घर मे मिला 1.1 किलो गांजा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। क्षेत्र मे नशे के कारोबारी अपने फायदे के लिये समाज को घुन की तरह छलनी कर रहे हैं। अब तो हालत इतनी बिगड़ चुकी है कि खुलेआम घरों मे गांजा रख कर इसकी सप्लाई की जा रही है। पुलिस द्वारा हाल ही गोवर्दे मे की गई कार्यवाही मे जो खुलासा हुआ है, वह नकेवल आश्चर्यजनक है बल्कि अपराधियों के बेखौफ हौंसलों को भी बयां करता है। बताया जाता है कि मुखबिर से मिली सूचना पर जब गांव के राकेश गुप्ता के घर दबिश दी गई तो वहां से 1.100 किलो अवैध गांजे की खेप पाई गई। जिसकी बाजारू कीमत करीब 10 हजार रूपये है। इस मामले मे मानपुर पुलिस ने राकेश पिता ज्ञानचंद गुप्ता 48 वर्ष के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
गांव-गांव फैला नशे का धंधा
बीते कुछ वर्षो मे नशे के कारोबार ने पूरे मानपुर जनपद मे अपने पांव पसार लिये हैं। शराब तो क्षेत्र मे पानी की तरह बेंची जा रही है। गांव-गांव की हर गली मोहल्ले के किराना दकानो, होटल, ढाबों से लेकर पान की गुमटियों तक सोमरस सुलभ है। वहीं गांजे के धंधेबाज गोवर्दे के अलावा नवगवां, बल्होड़, सिगुड़ी सहित आसपास के दर्जना ग्रामो मे सक्रिय हैं। मजे की बात यह है कि क्षेत्र मे गांजे की सप्लाई छत्तीसगढ़, उड़ीसा आदि राज्यों से लगातार हो रही है। होलसेलर पुलिस की नाक के नीचे माल लेकर आते हैं, और खुदरा व्यापारियों को देकर चले जाते हैं। जबकि शराब की पैकारी ठेकेदार द्वारा कराने बात जगजाहिर है, लेकिन आबकारी विभाग की शह के कारण इस पर रोक नहीं लग पा रही है।