एसपी वीके शाहवाल के निर्देश पर हुई कार्यवाही
उमरिया। जिले की चंदिया पुलिस ने मोटरसाईकिल की डिक्की से पैसे निकाल कर चकमा देने वाले बदमाशों को दो दिन मे ही धर दबोचा है। आरोपियों का नाम अरुण सिंह पिता मान सिंह कंजर 35 तथा जितेंद्र पिता स्व. जगदीश सिंह कंजर 40 निवासी ग्राम मनुवा जिला सीधी बताया गया है। इन दोनो को शुक्रवार को रीवा से गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार की दोपहर दीनदयाल द्विवेदी निवासी तेंदुंहा ने स्टेट बैंक से करीब 90 हजार रूपये निकाल कर अपने बाईक की डिक्की मे रखे थे। कुछ देर बाद जब वे डिक्की से पैसा निकालने गये तो रकम गायब मिली। इसी दिन चोरों ने एक अन्य व्यक्ति का भी 40 हजार रूपया पार किया था। जिससे शहर मे खलबली मच गई। एसपी वीके शाहवाल ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया और विशेष टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये। जांच के दौरान पुलिस को सीसी टीवी फुटेज मे एक व्यक्ति बाईक से पैसा निकालता हुआ दिखा जिसके आधार पर टीम रीवा पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक श्री शाहवाल ने बताया कि चोरी की घटना मे दो बदमाशों का हांथ होने की पुष्टि हुई है। जिसमे से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक की तलाश जारी है। उन्होने बताया कि दोनो आरोपी शातिर बदमाश हैं जिन पर रीवा और शहडोल संभाग के थानो मे कई मामले दर्ज हैं।
अवैध शराब के कारोबारियों पर मुकदमा दर्ज
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब बना कर बेंचने वाले कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई है। जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत गठित टीम द्वारा ग्राम बचहा मे सुरेश जायसवाल पिता हेमंत जायसवाल 50 वर्ष के मकान से 390 किग्रा महुआ लाहन और 10 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित लागत 28 हजार 800 है। इसी तरह राजू जायसवाल पिता प्रेमलाला 45 वर्ष के मकान मे दबिश देकर 45 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया जिसकी अनुमानित लागत 3 हजार 150 रूपये है। जबकि आरोपी कमलेश साहू पिता रामप्रसाद 26 वर्ष के कब्जे से 32 डिब्बों मे रखी 480 किग्रा महुआ लाहन तथा चार डिब्बों मे 6 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई । जिसकी अनुमानित लागत 42 हजार 600 है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है। इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक विजय कुमार सिंह, आरक्षक मुकेश कुमार पटेल एवं कविता सिंह का सराहनीय योगदान था।