धनराशि का सदुपयोग कर रही सरकार

धनराशि का सदुपयोग कर रही सरकार
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जनपद क्षेत्र मे 12 निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। शासन की अनुसूचित जाति-जन जाति विकास कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस पाली जनपद के ग्राम पंचायत मालाचुआ, हथपुरा, खोलखम्हरा, ओदरी तथा नरवार मे विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि सरकार विकास के कार्यो पर धन खर्च कर राशि का सदुपयोग कर रही है। जनता को सुविधायें मुहैया कराना और उनका जीवन स्तर बेहतर बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है। समूचे मानपुर विधानसभा क्षेत्र की तरह पाली विकास खंड मे भी विकास के कार्य सतत जारी रहेंगे। कार्यक्रम मे उनके द्वारा 1.5 करोड़ की लागत से बनने वाले 12 निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया। मंत्री ने कहा कि किसान सम्मान निधि, लाडली लक्ष्मी, अंत्येष्टि सहायता, प्रसूति सहायता, प्रधानमंत्री आवास, महिला सशक्तिकरण जैसी योजनायें जनता के लिये मील का पत्थर साबित हुई हैं। इसी तरह पाली विकास खंड मे बनवाये गये 50 हाईस्कूल और 25 हायर सेकंडरी विद्यालय क्षेत्र को साक्षर बनाने के अभियान को पूरा करेंगे।
वृक्षारोपण का लें संकल्प
मालाचुआ ग्राम पंचायत मे वृक्षारोपण करते हुए सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मानव जीवन के लिये वृक्षों का होना जरूरी है। यदि प्रत्येक व्यक्ति एक-एक वृक्ष तैयार करने का संकल्प लें तो भविष्य मे आने वाले संकट को टाला जा सकता है। कार्यक्रम मे एसडीएम सुश्री नेहा सोनी, सीईओ कुंअर कन्हाई, एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट, अनुविभागीय अधिकारी वन रामलाल शर्मा, टीआई आरके धारिया, मनरेगा के अनुविभागीय अधिकारी अनिल इनवाती, सरपंच औढेरा, पुरूषोत्तम सिंह, मालाचुआ सरपंच सियाराम सिंह, हथपुरा श्रीमती अकेली बाई, कुसमहा सरपंच दिनेश सिंह, बालगोविंद बैगा, गेंदलाल, राकेश सिंह, महेश सिंह, अर्जुन त्रिपाठी, अजय प्रताप सिंह, रामधनी प्रधान सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *