धड़कने बढ़ा रहे बिजली के बिल

जिले भर से आ रही शिकायतें, कटौती के बाद उपभोक्ताओं के लिये नई समस्या
बांधवभूमि, उमरिया
कटौती और ट्रांसफार्मरों की समस्या से जूझ रहे बिजली उपभोक्ता अब अनाप-शनाप बिजली के बिलों को लेकर खासा परेशान हैं। आलम यह है कि जिन घरों मे मात्र एक या दो बल्ब जलाये जा रहे हैं, उन्हे हजारों रूपये के बिल थमाये जा रहे हैं। कई लोगों के पास तो 65 हजार रूपये से भी अधिक राशि के बिल पहुंचे हैं। इस समस्या से घबराये लोग मण्डल कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। उधर कम्पनी के अधिकारी इसे लोड सर्वे के आधार पर की गई कार्यवाही बता रहे हैं। उनका कहना है कि उपभोक्ताओं द्वारा कनेक्शन लेते समय जो लोड लिखवाया गया था, वास्तविक स्थिति उससे कहीं ज्यादा है। सर्वे के आधार पर लोड के अनुसार चार्ज बिलों मे जोड़ा गया है।
गरीबों को भारी दिक्कत
मानपुर मे खोवे की दुकान चलाने वाले व्यवसायी अनुज गुप्ता ने बताया कि इस बार कम्पनी ने उन्हे 67 हजार 844 रूपये का बिल थमाया है। इससे पहले तक उन्हे महज 2 हजार के आसपास चुकाना पड़ता था। इसी तरह पिपरिया के रामप्रसाद गौतम को 9 हजार 385 रूपये का बिजली बिल भेजा गया है। जबकि बाहर नौकरी करने के कारण वे घर मे कई दिनो से नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक बीते कुछ महीनो के दौरान जिला मुख्यालय सहित कई शहरों और ग्रामीण अंचलों मे उपभोक्ताओं को ऐसे ही बिल प्राप्त हुए हैं। इनमे अनेक ऐसे उपभोक्ता भी हैं, जिनके पास इतने पैसों की व्यवस्था ही नहीं है।
कटौती और आंख-मिचौली
गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षो से जिले मे बिजली के हालात काफी खराब हो चले हैं। सबसे बड़ी दिक्कत ग्रामीण अंचलों मे बताई जाती है जहां महीनो से ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। इसके अलावा लो-वोल्टेज, फाल्ट और अघोषित कटौती से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। शहरी क्षेत्रों मे भी स्थिति संतोषप्रद नहीं है। लोगों ने बताया कि एक तो विभाग उन्हे पर्याप्त बिजली नहीं दे रहा है, जिससे उनका व्यापार, खेती, बच्चों की पढ़ाई सब-कुछ चौपट है, ऊपर से बिजली के दामों मे बढ़ोत्तरी से वे आर्थिक और मानसिक परेशानी महसूस कर रहे हैं।
बढ़े हुए लोड का शुल्क
बीते कुछ वर्षो के दौरान जिले मे विद्युत लोड़ काफी बढ़ गया है। इसी वजह से ट्रांसफार्मर जल रहे हैं, सांथ ही बार-बार फाल्ट की शिकायतें भी आ रही हैं। व्यवस्था को बेहतर और सुचारू बनाने के लिये तीनो जनपदों मे करीब 800 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाये जाने हैं। जिसके लिये कम्पनी ने लोड सर्वे का कार्य शुरू किया है ताकि उसके अनुसार उपकरणो की क्षमता मे वृद्धि की जा सके। अधिकांश मामलों मे बढ़े हुए लोड का शुल्क बिलों मे जोड़ा गया है।
अभिषेक सिंह
कार्यपालन अभियंता
मप्र पूर्व विद्युत वितरण कं. लिमिटेड, उमरिया

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *