धक्के खा रहे खातेदार, मजे मे सेटिंगबाज

सेंट्रल बैक मे व्याप्त अव्यवस्था से बढ़ी परेशानी
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर मे संचालित सेंट्रल बैंक की अव्यवस्था एक बार पुन: चर्चाओं मे है। बताया जाता है कि प्रबंधन की मिलीभगत से शाखा मे सेटिंगबाजों का काम तो आसानी से हो जाता है, पर अन्य नागरिकों को यहां से वहां भटकना पड़ता है। सबसे ज्यादा फजीहत दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणो की है, जो घंटों लाईन मे लग कर अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं। वहीं रसूखदार अंदर से अपनी राशि जमा कर या निकलवा कर मिनटों मे ही फुरसत हो जाते हैं। जानकारी के अनुसार अधिकारियों द्वारा शाखा के लिये जो भवन किराये पर लिया गया है, उसमे ग्रांहकों की सुविधा का कोई ध्यान नहीं रखा गया है। बैंक मे पर्याप्त स्थान नहीं है। जिसकी वजह से केवायसी कराने अथवा रोजमर्रा के कार्य हेतु आने वाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सड़क पर लगता जाम
जानकारों का दावा है कि बैंक के लिये भवन का चयन करने के दौरान भी भारी अनियमिततायें हुई हैं। जिम्मेदार अधिकारियों ने लंबी रकम लेकर इसे पास किया गया। जिसका खामियाजा आज हर किसी को भुगतना पड़ रहा है।
सुरक्षा से समझौता
नियमानुसार बैंक कार्यालय के लिये पार्किग और सुरक्षा के इंतजाम होना अनिवार्य है, परंतु इस महत्वपूर्ण आवश्यकता से समझौता किया गया है। स्थान न होने के कारण लोग सड़क पर अपने वाहनों कों खड़ा करके अंदर चले जाते है। वाहनों का जमावड़ा लगने से बार-बार सड़क जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है। इसकी वजह से कई हादसे भी हो चुके हैं। इतना ही नहीं अफरातफरी के कारण असमाजिक तत्व बैंक के समीप बने रहते हैं। इससे विशेषकर बुजुर्गो और ग्रामीणो से लूट-खसोट की घटना कभी भी हो सकती है।
अनहोनी की प्रतीक्षा मे प्रबंधन
इतनी समस्याओं और खतरनाक परिस्थितियों के बावजूद बैंक प्रबंधन इस मुद्दे पर मौन है। उनकी तरफ से बैंक भवन किराये पर लेने के दौरान हुई गड़बडिय़ों के संबंध मे कोई कार्यवाही नहीं की गई है। नां ही किसी प्रकार की तात्कालिक व्यवस्था ही की जा रही है। ऐसा लगता है कि बैक मैनेजर और स्टाफ को किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *