द्वारकाधीश के लिये रवाना हुए तीर्थयात्री, कलेक्टर-विधायक ने दिखाई ट्रेन को हरी झण्डी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह तथा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत द्वारकाधीश जा रहे जिले के तीर्थ यात्रियों का स्वागत करने के उपरांत विशेष ट्रेन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, धनुषधारी सिंह ,करकेली तहसीलदार लक्ष्मी वर्मा, बुद्धसेन सिंह, विनय उर्मलिया, हेमन्त कुशवाहा, राजेंद्र कोल, सुजीत भदौरिया सहित बड़ी संख्या मे तीर्थ यात्री एवं उनके परिजन उपस्थित थे।