दो हफ्तों के अंदर बीएमसी व अन्य निकायों का चुनाव कार्यक्रम जारी करे महाराष्ट्र सरकार:सुप्रीम कोर्ट

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर उद्धव सरकार को झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सूबे की सरकार को दो हफ्तों के अंदर बीएमसी व अन्य निकायों के चुनाव का कार्यक्रम जारी करने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निकायों के लंबित चुनाव की तारीख २ हफ्ते में घोषित की जाएं। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने ओबीसी आरक्षण को मंजूरी मिलने के बाद ही चुनाव कराने की बात की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस आदेशपर संवैधानिकता पर बाद में सुनवाई होगी। महाराष्ट्र में २० नगर निगम, २५ जिला परिषद, २८५ पंचायत समितियों, २१० नगर परिषद और २००० ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है। जिन नगर निगमों में चुनाव होंगे उनमें मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, नवी मुंबई, नागपुर, कोल्हापुर और सोलापुर सहित प्रमुख नगर निकाय शामिल हैं।

नवीन श्रीवास्तव होंगे नेपाल मे भारत के राजदूत
नई दिल्ली। भारत ने नवीन श्रीवास्तव को नेपाल में अपने नए राजदूत के रूप में नामित किया है। नवीन फिलहाल विदेश मंत्रालय में ईस्ट एशिया डिवीजन के प्रमुख हैं। वह चीन से जुड़े मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं। चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गतिरोध से निपटने के लिए हुई राजनयिक और सैन्य वार्ता में भी उनकी अहम भूमिका रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें उस समय नेपाल का राजदूत नियुक्त किया जा रहा है, जब पीएम नरेंद्र मोदी कुछ ही दिन बाद वहां की यात्रा करने वाले हैं। नवीन की नियुक्ति को पड़ोसी देश नेपाल में चीन के बढ़ते प्रभाव की काट तैयार करने के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *