दो सड़क हादसों मे 2 की मौत
इंदवार थाना क्षेत्र मे ट्रेक्टर पलटीे और कार ने मारी बाईक को ठोकर
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। तहसील क्षेत्र अंतर्गत इंदवार थाना क्षेत्र मे हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों मे दो लोगों की मौत हो गई। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना चंदनपुर-भरेवा, नदावन मार्ग पर हुई। बताया जाता है कि अजय साहू पिता दिनेश साहू 17 निवासी डोंगरिया थाना बरही जिला कटनी ट्रेक्टर मे गिट्टी ले कर अपनी बहन के यहां भरेवा आया था। वापसी के दौरान नदावन मार्ग पर ट्रेक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया। इस हादसे मे अजय साहू की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना महरोई तिराहा, असोड़ मार्ग पर हुई, जिसमे दिवाकर पिता रामगोपाल गुप्ता 40 निवासी खेरवा की बाईक को कार क्रमांक एमपी 21 ई 0766 द्वारा ठोकर मार दी गई। इस घटना मे दिवाकर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने आकर हालात का जायजा लिया तथा पीएम, पंचानामा की कार्यवाही पूर्ण करा कर शव परिजनो को सौंप दिये गये। दोनो ही मामलों मे मर्ग व प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।
दो सड़क हादसों मे 2 की मौत
Advertisements
Advertisements