दो सगी बहनों की जल समाधि

दो सगी बहनों की जल समाधि
ग्राम मुडग़ुड़ी मे हुआ ह्दय विदारक हादसा, नाना के घर आई थीं बच्चियां
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुडग़ुड़ी मे पानी मे डूब कर दो सगी बहनो की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पूजा कुशवाहा14 वर्ष और आरती कुशवाहा 12 वर्ष दोनो पिता स्व. पूरन काछी निवासी चिल्हारी, हाल पता बिचपुरा जिला कटनी विगत दिवस अपने नाना-नानी के घर ग्राम मुडग़ुड़ी आई थी। कल सुबह दोनों सगी बहने घर के समीप स्थित भदार नदी नहाने गई थी। नहाते समय अचानक पूजा और आरती गहरे पानी मे समा गई। बताया गया कि आसपास मौजूद लोगों ने दोनों बच्चों को बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद मे इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दे दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों बच्चियों की तालश शुरू की। काफी देर बाद दोनों का शव पानी से निकाला कर परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
घटना का कारण
इस मामले मे घटना के बाद देर तक गांव वालों ने विरोध जताया है और कहा है कि रेत उत्खनन के दौरान नदी को ज्यादा गहरा कर दिया गया है, जिन कारणों से नदी मे उतरी दोनो बहनों की दर्दनाक मौत हुई है। वहीं कुछ अन्य लोगों का कहना है कि यह घटना नदी की गहराई की वजह से नहीं बल्कि तेज बहाव की वजह से हुई है। दोनो बेटियां तेज नदी के बहाव को सहन नही कर सकी। घटना किन कारणों से हुई है यह तो जांच का विषय है, परन्तु इतना जरूर है कि एक ही परिवार की दो सगी बहनो की दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को मातम मे डाल दिया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *