दो लोगों के साथ की मारपीट

दो लोगों के साथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कनेरी मे कुछ लोगों द्वारा नाबालिक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक कुलदीप कुमार पिता शिवप्रसाद यादव17 ग्राम कनेरी अपने खेत मे काम कर रहा था तभी सुखीराम यादव, रज्जन यादव एवं जेठू यादव सभी निवासी कनेरी वहां पहुंच गये और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसी थाने के अन्य गांव ग्राम जबकिफरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज किया है।

महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत कनेरी मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्री मति रानी पति जेठूप्रसाद यादव 25 ग्राम कनेरी के सांथ शिवप्रसाद यादव, विनोद यादव एवं भागवती यादव सभी निवासी कनेरी ने मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।

घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल ले गए बदमाश
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिचकिडी मे घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। रविशंकर सिहं पिता सम्पत सिहं गोंड़ 28 वर्ष निवासी तगावर थाना ब्यौहारी जिला शहडोल ने थाने मे शिकायत की है कि वह अपने रिश्तेदार के यहां खिचकिडी मे घर के सामने खड़ी डीलक्स मोटर साइकिल कीमत 48 हजारी 700 सौ रूपये अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 379 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

प्रौढ़ ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मानपुर। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पठारी मे एक प्रौढ़ द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम आशाराम पिता स्व. मोलइया राठौर 50 साल निवासी पठारी बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि आशाराम कल अचानक घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *