दो लाशों की गुत्थी सुलझाने मे जुटी पुलिस
घुलघुली के पास मिले शवों की हुई शिनाख्ती, मौके पर पहुंचे एसपी और एडीजी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
हुकुम सिंह
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गत दिवस संदिग्ध अवस्था मे मिले महिला और युवक के शवों की शिनाख्ती के बाद पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने मे जुट गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी डीसी सागर तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने घटना स्थल का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गौरतलब है कि बुधवार की सुबह एसईसीएल की कंचन खुली खदान के समीप स्थित एक खेत मे महिला और युवक की लाश पाई गई थी। दोनो ही शव करीब चार-पांच दिन पहने के होने से चारों तरफ काफी दुर्गन्ध आ रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर आ कर हालात का जायजा लिया और शवों की पहचान तथा उनके पीएम आदि कार्यवाही शुरू की।
एक हफ्ते से लापता थे मृतक
कुछ ही देर मे शवों की शिनाख्त शिवप्रसाद पिता मंगल बैगा 28 एवं अमरवती पति धर्मपाल बैगा 45 निवासी ग्राम लंहगी, कोहका के रूप मे की गई। पुलिस ने बताया कि शिवप्रसाद विगत 6 दिसंबर से गायब था जिसकी सूचना परिजनो द्वारा दी गई थी, इसी तरह महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट 12 दिसंबर को प्राप्त हुई थी। इन दोनो के शव घुलघुली तथा नवसेमर के बीच एक खेत मे मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले मे कई लोगों से पूछताछ कर रही है। जल्दी घटना के संबंध मे महत्वपूर्ण खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।