ओडिशा मे दो बसें टकराईं, महाराष्ट्र मे ट्रक ने मैजिक को टक्कर मारी, 22 घायल
मुंबई/भुवनेश्वर । ओडिशा और महाराष्ट्र में रविवार को अलग-अलग सडक़ हादसों में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओडिशा के गंजम जिले में रविवार को दो बस आपस में भिड़ गईं। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए। वहीं, दूसरा हादसा महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले का है। यहां दापोली में स्टेट हाईवे पर एक ट्रक ने सवारी गाड़ी को टक्कर मार दी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई।
बारात से लौट रही थी बस
ओडिशा के गंजम में दो बसों की आपस में टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में १२ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बस एक्सिडेंट में अनेक लोगों के बुरी तरह से जख्मी होने के भी समाचार हैं। हादसा ओएसआरटीसी बस और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर में के बाद हुआ। यह दुखद सडक़ दुर्घटना गंजम के दिगपहांडी के पास देर रात हुई। जानकारी के अनुसार ओएसआरटीसी की बस रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही थी, जबकि निजी बस जिले के खंडादेउली गांव से एक शादी की पार्टी लेकर बेरहामपुर से लौट रही थी। दिगपहांडी पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और कई यात्रियों को बचाया। घटना के बाद इलाके में हडक़ंप मच गया। घायलों को अस्पातल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद कई लोग बस में फंस गए थे, उन्हें मुश्किल से निकाला सका। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इधर ओडिशा सरकार ने घायलों को ३० हजार रूपये देने का ऐलान भी किया है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक १२ लोगों के मारे जाने की सूचना है, जिनमें ६ पुरूष, ४ महिलाएं और २ नाबालिग शामिल हैं।
अनियंत्रित होकर मारी टक्कर
रत्नागिरी पुलिस ने बताया कि एक ट्रक सामान उतारने के बाद दापोली की ओर तेजी से जा रहा था। हर्णे गांव के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 14 अन्य का इलाज चल रहा है।
दो राज्यों मे सडक़ हादसा, 20 लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements