शहडोल/सोनू खान। जिले में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार चोरी हत्या लूट एवं घटनाएं दिन प्रतिदिन सामने आ रही हैं। केशवाही क्षेत्र में दो युवकों के बीच चाकू चली है जिसमें दोनों युवक घायल हुए हैं। एक युवक गंभीर होने के कारण उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार केशवाही क्षेत्र के खामरोध गांव की पूरी घटना है जहां दीपचंद केवट एवं रमेश केवट के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे को चाकू से हमला कर दिया दोनों के ही गर्दन में गंभीर चोट पहुंची है। घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है स्थानीय लोगों ने मामले की खबर पुलिस को दी थी सूचना लगते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल लाकर भर्ती कराया बुढार में प्राथमिक उपचार करने के बाद वहां के डॉक्टरों ने दोनों घायलों को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दीपचंद केवट की हालत नाजुक होने के कारण मेडिकल कॉलेज शहडोल के डॉक्टरों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया है तो मामले की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों का विवाद मोबाइल में गेम खेलने की बात को लेकर हुआ था जिसने एक दूसरे को दोनों ने चाकू से वार कर दिया है हालांकि मामले की पुलिस बारीकी से जांच करने में जुट गई है।
Advertisements
Advertisements