चंदिया के बाद अब भरौली मे मिला जखीरा, गोदाम मे रखी थी 2500 बोरी
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा हेराफेरी कर धान का उपार्जन कराने वालों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाये जाने के बाद जिले के विभिन्न इलाकों मे छापामारी कर बड़ी मात्रा मे अवैध अनाज की धर-पकड़ की जा गई है। बुधवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम भरौली मे अलग-अलग जगहों से 2500 बोरी धान बरामद की गई। इससे पहले तहसीलदार चंदिया द्वारा 900 बोरी धान जब्त की गई थी। इसे मिला कर बीते दो दिनो के दौरान करीब 3400 बोरी धान जब्त की गई है। बताया गया है कि मुखबिर की सूचना पर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा तत्काल भरौली पहुंच कर कार्यवाही की गई। उन्होने बताया कि उक्त धान शटर के अंदर रखी हुई थी। इस मामले मे जांच जारी है।
मण्डी प्रांगण मे ही धान खरीदें व्यापारी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि लायसेंस प्राप्त व्यापारी सिर्फ मण्डी प्रांगण मे ही धान की खरीदी करें। इस संबंध मे कृषि उपज मण्डी के अधिकारियों, उमरिया एवं चंदिया के लाईसेंस प्राप्त धान खरीदी करनें वाले व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि धान की खरीदी मण्डी प्रांगण मे ही की जाए , जिससे किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि मण्डी प्रांगण मे कांटा, कैंटीन, हम्माल आदि सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी। मण्डी प्रांगण से बाहर धान की खरीदी करने वालों पर प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी, मण्डी सचिव, मण्डी निरीक्षक तथा व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।
दो दिन मे जब्त हुई 3400 बोरी धान
Advertisements
Advertisements