दो दिनो तक बदलते रहे कुकर्मी

दो दिनो तक बदलते रहे कुकर्मी
नाबालिग के सांथ हैवानियत, पुलिस ने 8 दुष्कर्मियों को किया गिरफ्तार
उमरिया। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग युवती के सांथ गैंगरेप के 8 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इस मामले मे जो जानकारी मिली है, वह हैरान करने वाली है। बताया जाता है कि आरोपी मात्र 14 साल की इस पीडि़ता को बाजार से बहला फुसला कर अपने सांथ ले गये। सबसे पहले शहर के लालपुर स्थित ढाबे मे एक जत्थे ने उसके सांथ दुष्कर्म किया, फिर पीडि़ता को दूसरे युवकों को सौंप दिया गया। जो अलग-अलग जगहों और सुनसान इलाकों मे उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। इसके बाद वह नौरोजाबाद ले जाई गई। वहां पर वह अन्य बदमाशों के हत्थे चढ़ी। इस तरह से दो दिनो तक लगातार उसका दैहिक शोषण हुआ। अंतत: पीडि़ता किसी तरह नौरोजाबाद मे अपने बड़े पापा के घर पहुंची, जहां से फोन पर उसने अपने परिजनो को घटना से अवगत कराया।
पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मुस्तैद हो गई और 24 घंटों के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल ने बताया कि जैसे ही बच्ची के सांथ गैंगरेप की जानकारी मिली, तत्काल ही टीमें गठ्रित कर अलग-अलग इलाकों मे भेजी गई। जिन्होने सफलतापूर्वक सभी बदमाशों को धर दबोचा। इस मामले मे पुलिस अभी आरोपियों से पूंछताछ कर रही है। कार्यवाही पूर्ण होते ही अपराध पंजीबद्ध करने की तैयारी है।
परिजनो की लापरवाही
इस घटना मे पीडिता के परिजनो की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। बताया गया है कि यह बच्ची 11 जनवरी को किसी काम से उमरिया बाजार गई थी। जहां से वह गायब हो गई। दो दिनो से पीडि़ता की कोई खोज-खबर न होने के बावजूद परिवार के लोगों ने पुलिस को ना तो कोई सूचना दी और नां की रिपोर्ट ही दर्ज कराई। यदि समय पर जानकारी मिलती तो उसके सांथ हुई हरकत को रोका जा सकता था।
प्रदेश मे चल रहा जागरूकता अभियान
एसपी श्री शाहवाल ने बताया है कि शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश मे इन दिनो महिला अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। उन्होने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के सांथ किसी भी तरह का शारीरिक संबंध स्थापित करना गंभीर अपराध है, चाहे इसमे उनकी रजामंदी ही क्यों न हो। उन्होने नागरिकों, समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों से इस अभियान का हिस्सा बन कर प्रचार-प्रसार करने की अपील की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *