दो डिग्री से भी नीचे पहुंचा पारा

शनिवार सीजन का सबसे ठण्डा दिन, गलाव वाली सर्दी ने बिगाड़े हालात
बांधवभूमि, उमरिया
ऐसा लगता है कि ठण्ड इस बार भी रिकार्ड तोडऩे पर आमदा है। जिसका संकेत अब मिलने लगा है। बीता शनिवार सीजन का सबसे सर्द दिन रहा, जिसमे जिले का पारा लुढ़क कर 2 डिग्री से भी नीचे अर्थात महज 1.7 पर जा टिका। निचले स्तर पर पहुंचे तापमान और शीतलहर के प्रकोप ने मिल कर ठण्ड को और भी पैना बना दिया है। विशेष कर बीते तीन-चार दिनो से गलन वाली सर्दी के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो चुका है। राहत की बात यह रही कि कल कोहरा नदारत रहा और सुबह से ही धूप खिल उठी। इसके बावजूद ठण्ड शरीर को रह-रह कर झकझोरती रही। शाम 5 बजते-बजते स्थिति एक बार फिर असहनीय हो गई। लिहाजा लोग अपने घरों का रूख करते दिखे। मौसम विभाग के मुताबिक ये हालात पश्चिमी विक्षोभ के कारण निर्मित हुए हैं। पश्चिमी विक्षोभी कल 7 जनवरी की शाम हिमालय की ओर आने की संभावना जताई गई थी। वैज्ञानिकों ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी को जम्मू कश्मीर पहुंचेगा। उनका अनुसान है कि शीतलहर का प्रकोप आने वाले कुछ दिनो तक जारी रह सकता है।
बच्चों, बुजुर्गो और खुद को बचायें:सीएमएचओ
मौसम अब करवट बदल रहा है। आने वाले दिनों मे ठंड अपने पूरे तेवर मे रहेगी, इसकी वजह से लोगों को कई तरह की स्वास्थ्यगत परेशानियां हो सकती है। सीएमएचओ डॉ. आरके मेहरा का कहना है कि ठण्ड से सबसे ज्यादा दिक्कत कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चों को होती है। साथ ही सामान्य व्यक्ति भी इस दौरान लापरवाही बरतने पर बीमार पड़ सकता है। इस मौसम मे बुजुर्गो का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। उन्होने बताया कि ठण्ड के मौसम मे हार्ट और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे मे अपने आप को ठंड से बचाना जरूरी है।
क्या-क्या बरतें ऐहतियात
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार सतर्कता और बचाव के उपाय के अपना कर ही मौसम के कहर से बचा जा सकता है। इसके लिये जरूरी है कि हर समय गर्म कपड़े पहनें। बाहर निकलने पर चेहरे व कान को ढंकें। ठंडे पदार्थ का सेवन न करें। यथासंभव गर्म पानी पीने का प्रयास करें। शाम होते ही शीतलहर चलने पर घर से बाहर निकलने मे परहेज करें। बच्चों व बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था करें। गुनगुने पानी से स्नान करें। सांथ ही सर्दी, खांसी व बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह लें।
कहीं नफा, कहीं नुकसान
भीषण ठण्ड से फसलों को कहीं फायदा तो कहीं नुकसान होने की संभावना है। तेज सर्दी जहां गेहूं की फसल के लिये काफी मुफीद होती है, वहीं इस दौरान पाला पडऩे की संभावना भी बढ़ जाती हैं। जो कि सोयाबीन, मसूर, अरहर, बटरी, चना आदि फसलों को नष्ट कर सकता है। इसके अलावा आलू, मटर, पालक, धनिया जैसी सबिजयां भी ठण्ड से खराब हो जाती हैं।
कलेक्टर ने बढ़ाई बच्चों की छुट्टियां
सदी और शीतलहर के प्रकोप के चलते कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने 5वीं तक के बच्चों की छुट्टियों को 11 जनवरी तक बढ़ा दिया है। उन्होने बताया कि तापमान मे लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा विगत 4 जनवरी को प्री प्रायमरी से कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिये 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था, जो अब 11 जनवरी तक रहेगा।
इस तरह बदला मिजाज
दिनांक पिछले साल इस साल
1 जनवरी 07.8 07.3
2 जनवरी 07.3 07.4
3 जनवरी 06.4 06.9
4 जनवरी 06.2 08.3
5 जनवरी 07.4 07.4
6 जनवरी 11.4 04.9
7 जनवरी 12.2 01.7

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *