दो कार समेत लाखों का गांजा जब्त

ब्यौहारी पुलिस की विशेष टीम ने की कार्रवाई, ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी नजरअंदाज कर रही थी स्थानीय पुलिस
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले मे गांजा की तस्करी करते दो तस्करो को ब्योहारी तथा देवलोंद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 60 किलो गांजा समेत दो कार जब्त की गयी है। इनमे से एक कार मे गांजा परिवहन किया जा रहा था वहीं दूसरी गाड़ी पुलिस की निगरानी के लिए पायलटिंग के रूप मे उपयोग की जा रही थी। गांजा व दोनों कार समेत जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग बीस लाख रुपए आँकी जा रही है। वहीं पकडे गए आरोपियो मे एक की पहचान रवि पटेल निवासी ग्राम करौंदिया थाना देवलोंद के रूप मे हुई है जबकि दूसरा आरोपी गुप्ता नाम का युवक है , जो कि रीवा जिले का निवासी बताया जा रहा है। वहीं पुलिस के प्रारंभिक पूछताछ मे गांजा ग्राम करौंदिया निवासी राजीव पटेल से खरीदकर लाए जाने की जानकारी मिली है। बहरहाल देवलोंद थाने मे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के गांव करौंदिया में काफ़ी समय से गांजे की खेफ डमप की जाती रही है, और वही से गांजा तस्कर गांजा लेकर यूपी रीवा सतना व अन्य जिलों के लिए रवाना हो जाते हैं। इस बार वरिष्ठ अधिकारियों के कड़े निर्देश के बाद पुलिस ने यह कार्यवाही की है, आए दिन करौंदीया गांव से गांजे की खेप निकलती है,थाना प्रभारी ज्ञान दत्त तिवारी को मामले की पूरी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा दी जाती थी, लेकिन देवलोंद पुलिस के उदासीन रवैया के कारण इस कारोबार को नजरअंदाज कर दिया जाता था। जिसके बाद ग्रामीणों ने गांजा तस्करी की जानकारी पुलिस के बड़े अधिकारियों को दी अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए । जिसके बाद मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात ब्योहारी व देवलोंद पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 60 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका ब्योहारी पुलिस की बताई गई है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *