दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं सिंधु

 पुरुष हॉकी टीम 49 साल बाद सेमीफाइनल में
 नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में 10वां दिन भारत के लिए दोहरी खुशी लेकर आया। इस दौरान बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। उधर, पुरुष हॉकी टीम ने ब्रिटेन को 3-1 से रौंदकर 49 साल बाद ओलंपिक सेमीफाइनल में कदम रख दिया। इस जीत ने भारतीय हॉकी के स्वर्णिम दिनों की यादें एक बार फिर ताजा कर दीं। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया। उन्होंने चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ को सीधे सेटों में हराकर इतिहास रचा। वह दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गईं। इससे पहले सिंधु ने 2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया था। सिंधु का यह लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल है। सिंधु के पदक के साथ ही भारत की झोली में भी दूसरा मेडल आ गया। ओलंपिक में भारत की पुरुष हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अपना विजयी अभियान बरकरार रखा। भारतीय टीम ने ब्रिटेन को 3-1 से मात देकर 49 साल बाद ओलंपिक सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बता दें कि इससे पहले भारत ने 1948, 1952, 1960 और 1972 के ओलंपिक में ब्रिटेन को शिकस्त दी थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *