शहडोल/सोनू खान । कॉन्फेडरेषन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स के आव्हान पर संपूर्ण भारत मे 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद का आव्हान किया गया था। जिसमे मध्यप्रदेष के प्रदेष अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन के निर्देषानुसार व्यापार बंद का आव्हान किया गया था। इसी तारतम्य के शहडोल जिले मे भी शहडोल बंद का दोपहर 2 बजे तक का आव्हान किया गया। शहडोल मे जिला अध्यक्ष प्रेम जगवानी के नेतृत्व मे तथा विभिन्न शहर मे बुढार मे अमित मंगलानी, शहडोल मे नीलेष मोर, ब्यौहारी मे राजेन्द्र गुप्ता, जयसिंहनगर मे राघवेन्द्र शर्मा, धनपुरी मे अजय जायसवाल के नेतृत्व मे बंद किया गया तथा सभी जगह ज्ञापन भी सौपे गये। शहडोल मे ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौपा गया। इस बंद मे सभी व्यवसायिक संगठनो ने खुलकर सहयोग व समर्थन दिया। पूरा बाजार बंद था। इस बंद के लिये कैट टीम ने सभी के सहयोग के लिये आभार माना तथा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हमेषा इसी तरह के सहयोग की अपील की। शहडोल नगर मे इस बंद को सफल बनाने मे मुख्य रूप से प्रेम जगवानी, प्रकाष जगवानी, नीलेष मोर, जसवीर सिंह, किषन सनपाल, सुनील गुप्ता, राजेष गुप्ता, योगेष गुप्ता, विपिन गुप्ता, दिलीप लाहोरानी, राजेष गुप्ता (हीरो शो रूम) सी.एम.मिहानी, दीपक त्रिपाठी, अमित जैन, अमर गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रकाष गुप्ता, संजय वासवानी, मोहन गोवानी, रूपांष गुप्ता, गौरव गुप्ता, रवि लालवानी, हनी आर्य, महेन्द्र मोटवानी, अषोक लाहोरानी, विनोद, बाबू जेठानी मुकेष गव्वानी, कष्यप, अजीत, कन्हैया गर्ग, सज्जन गुप्ता, लक्ख्खू बजाज, प्रवीण गुप्ता, सुनील जैसिंधानी, अमित गुप्ता (बंटी), अरूण पटेल, संदीप गुप्ता, अनूप गुप्ता, देवेन्द्र थारवानी, रोहित बत्रा, सुनील गुप्ता, अनिल गुप्ता, बिक्की जगवानी, अमित गुप्ता, विजय गुप्ता, सचिन जैन, महेष फब्यानी, आदि लोगो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements
Such a terrific blog internet site: You have magic in your phrases. Everytime you develop a web site internet site, you capture the vacationer attraction of the readers. Your initiatives must be valued. As a regime customer, I have to overview your blogs. I Also plan to compose some excellent things of composing. Based on the fashionable sample, I have truly composed a website web site concerning the repairs and likewise Health care provider Standing by. You must go through it and likewise notify me concerning your assessments in the remark box. Your weblogs have seriously sharp my skills to compose and in addition at perform, I am providing fantastic quality task. Many thanks!