दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही महामारी
मध्य प्रदेश में कोविड की गाइडलाइन जारी, अब सात शहरों मे रविवार को लॉकडाउन
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोविड की गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार जिन जिलों मे 20 से ज्यादा केस होंगे वहां बढ़ाई जाएगी पाबंदियां। अब इंदौर, भोपाल और जबलपुर के साथ बैतूल, ङ्क्षछदवाड़ा, खरगोन और रतलाम मे भी आगामी आदेश तक हर रविवार लॉक डाउन रहेगा। इन शहरों में लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। सबसे ज्यादा परेशानी की बात यह है कि खरगोन और बैतूल मे 50 के ऊ पर केस मिले हैं। भोपाल और जबलपुर मे कोरोना केस में एक सप्ताह मे 100 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हुई है। सबसे चिंताजनक यह है कि एक्टिव केस 10 हजार के पार हो गए हैं।
भोपाल, जबलपुर और इंदौर मे हालात खराब
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य मे 1712 नए संक्रमित मिले हैं। यह आंकड़ा 17 मार्च को 832 था। भोपाल और जबलपुर मे कोरोना केस मे एक सप्ताह मे 100 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हुई है। वहीं इंदौर में 477 नए संक्रमित मिले हैं। इससे पहले यहां पिछले साल 9 दिसंबर को 495 केस सामने आए थे। इसी तरह भोपाल मे 385 पॉजिटिव मिले। चार महीने 3 दिन बाद यह एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 20 नवंबर को भोपाल में 378 केस मिले थे।
दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेज गति से फैल रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए केंद्र ने राज्य सरकार को कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को कहा है। गृह मंत्रालय ने नए निर्देश में कहा है कि मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के तत्काल बाद उसे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
1 से 3 लोगों मे फैल रहा संक्रमण
प्रदेश में एक व्यक्ति से ३ लोगों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। संक्रमण की इस चेन को तोड़ने की जरूरत है। हालांकि प्रशासन ने पिछले दो माह से चैन तोड़ने के कोई ठोस कदम नहीं उठाए। यानी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वालों को ट्रेस नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं, टैस्ट रिपोर्ट आने में भी तीन से चार दिन लग रहे हैं।
महाराष्ट्र मे भयानक हुआ कोरोना
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों मे 127 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल दिखा है। बीड जिले मे पूर्ण रू प से लॉकडाउन लग चुका है। एक बार फिर अस्पतालों के बाहर बेड का इंतजार बढ़ने लगा है। नाशिक में सरकारी अस्पताल में जगह नहीं मिल रही तो मरीज के परिजन बाहर जमीन पर ही घंटों काट रहे हैं।महाराष्ट्र में सोमवार के मुक़ाबले मंगलवार को एक दिन में राज्य ने 132 मौतें रिपोर्ट कीं, पिछले साल के 20 नवम्बर के बाद सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा रहा। मुंबई मे लगातार तीन दिनों से 3,000 से ज्यादा नए मामले रोजाना आ रहे हैं। बुधवार को यहां 5 हजार नए संक्रमित मिले। हालांकि मौतें दस या उससे कम बनी हुईं हैं।