दैवीय नहीं वायरसजनित रोग है खसरा

बांधवभूमि, उमरिया
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने नागरिकों को खसरा रोग के प्रति आगाह करते हुए इससे सतर्क रहने की अपील की है। उन्होने बताया कि खसरा रोग बेहद खतरनाक है। यह साईक्लिकल ट्रेण्ड के अनुसार प्रत्येक चौथे वर्ष माहमारी का रूप धारण करता है। यह अभी भी देवीय प्रकोप के रूप मे माना जाता है। जबकि वैक्सीनरोधक 12 बीमारियों मे सर्वाधिक जानलेवा, घातक एवं तेजी से फैलने वाला खसरा वायरस की बीमारी है। खसरा रोग देवीय प्रकोप नहीं है, बच्चों की गंभीर जानलेवा वायरस की बीमारी है। एमआर मीजल्स रूबैला के टीके दो बार लगवा कर इस बीमारी से आजन्म सुरक्षा पाई जा सकती है। डॉ. मेहरा ने बताया कि पहला एमआर वैक्सीन का टीका 9 से 12 माह एवं दूसरा एमआर वैक्सीन का टीका 16 से 24 माह मे लगवाये जाने से खसरा रोग जड़ से मिट जायेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *