देश मे 51 लाख के पार हुआ कोरोना

24 घंटे मे आये रिकार्ड 97 हजार 856 मरीज, गृहमंत्री शाह को मिली एम्स से छुट्टी
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या ५१ लाख १८ हजार ६०५ हो गई है। २४ घंटे में रिकॉर्ड ९७ हजार ८५६ नए मरीज मिले। इसके पहले ११ सितंबर को ९७ हजार ८५६ केस बढ़े थे। देश में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या भी ४० लाख २४ हजार ६८९ हो गई है। यह एक्टिव केस से चार गुना ज्यादा है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली एम्स से छुट्टी दे दी गई है। ३० अगस्त को कोरोना से ठीक होने के बाद गृह मंत्री को १३ सितंबर को फिर से चेकअप के लिए भर्ती कराया गया था।
केंद्रीय मंत्री
प्रह्लाद संक्रमित
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरूवार को राज्यसभा में बताया कि अगले साल की शुरूआत में देश में कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद है।
राजधानी मे चार गुना बढ़ाई गई टेस्टिंग
इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरूवार को बताया कि राजधानी में हमने टेङ्क्षस्टग चार गुना बढ़ा दी है। ताकि ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों को पता लगाया जा सके। बुधवार को ६२ हजार ५५३ टेस्ट हुए। इनमें पॉजिटिविटी रेट ७.१५प्रतिशत रहा। पिछले १० दिनों से मृत्यु दर ०.७ प्रतिशत है। हमारे पास १४ हजार ५२१ बेड हैं। इनमें से ५० प्रतिशत भरे हैं।
दुनिया मे 3 करोड़ से ज्यादा केस
दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा ३ करोड़ से ज्यादा हो गया है। गुरूवार सुबह ९ बजे तक ३ करोड़ ३३ हजार ६७४ केस सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसी दौर में एक अच्छी खबर ये है कि ठीक होने वालों की संख्या भी अब २ करोड़ १७ लाख से ज्यादा हो चुकी है। महामारी में मरने वालों की संख्या ९ लाख ४४ हजार से ज्यादा हो गई है।
सीआरपीएफ जवान की मौत
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सीआरपीएफ जवान को मुक्तिधाम में अंतिम सलामी दी गई। जवान की बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद गुरूवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। बस्तर में यह पहला मौका है, जब संक्रमण से हुई मौत के बाद किसी जवान को मुक्तिधाम में अंतिम सलामी दी गई है। सुकमा के दोरनापाल में पंजाब निवासी ५४ साल के सीआरपीएफ जवान १५वीं बटालियन में पदस्थ थे। वे एएसआई रैंक पर थे। बताया जा रहा है कि १३ सितंबर को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था। उनकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए आइसीयू में रखा गया था।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *