देश मे लागू हो न्याय योजना
जिला कांग्रेस कमेटी ने धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा 10 सूत्रीय ज्ञापन
उमरिया। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में देश के 19 विपक्षी दलों के बीच हुई चर्चा उपरांत बनी सहमति एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार 25 सितंबर 2021 को कलेक्ट्रेट परिसर के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार दिलीप सिंह मरावी को सौंपा गया। ज्ञापन मे कोरोना से मृत नागरिकों को त्वरित मुआवजा देने, तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, कांग्रेस की न्याय योजना तत्काल लागू कर पात्र गरीबों को 7500 रूपये प्रतिमांह देने, डीजल-पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामों पर लिया जा रहा एक्साइज टेक्स समाप्त करने, देश की बेशकीमती संपत्तियां निजी हाथों मे न सौपने, मनरेगा योजना के तहत ग्रामीणों को 200 दिनों के रोजगार की गारंटी देने, पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी मे कराने, सूक्ष्म एवं मध्य उद्योगों को तत्काली आर्थिक पैकेज देने, मंहगाई कम करने हेतु सार्थक कदम उठाने तथा युवाओं को रोजगार देने हेतु कार्ययोजना बनाने की मांग की गई है। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव एवं धु्रव सिंह, मयंक सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, उदय प्रताप सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निरंजन प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, राजीव सिंह बघेल, शिशुपाल यादव, इंजी. विजय कोल, नासिर अंसारी, ताजेन्द्र सिंह, पीएन राव, ओमप्रकाश सोनी, ताराचंद राजपूत, धनप्रताप सिंह, श्याम किशोर तिवारी, मोहित सिंह, युवा सेवादल के जिलाध्यक्ष संदीप यादव, प्रहलाद यादव, वंशस्वरूप शर्मा, चंदू राठौर, लल्ला चाधरी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कौशल चौधरी, हरीलाल यादव, कंचन साहू सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।