एक दिन मे आये 10 नये मामले, 15 साल का बच्चा भी संक्रमित
नई दिल्ली।देश में ओमिक्रॉन के 10 नए केस मिले है। इनमें महाराष्ट्र के 6 और गुजरात के 4 केस शामिल है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 6 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4 मामले मुंबई एयरपोर्ट पर हुए जांच में सामने आए हैं। वहीं पुणे और पिम्परी चिंचवाड़ में एक-एक ओमिक्रॉन पाॉजिटिव मिले हैं। देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित फिलहाल महाराष्ट्र (54) में हैं। वहीं देश में अब तक मिले ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 153 हो गई है।गुजरात के राजकोट में 23 साल का स्टूडेंट ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है। यह स्टूडेंट तंजानिया का नागरिक है और राजकोट की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। राजकोट के DM अरुण महेश बाबू बताया कि जिले में यह पहला ओमिक्रॉन केस है। गुजरात में विदेश से लौटे 3 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। 2 संक्रमित UK से लौटे थे। वहीं, 1 संक्रमित दुबई से लौटी थी। UK से लौटे संक्रंमितों में 45 साल का NRI और 15 साल का बच्चा भी शामिल है। राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या अब 11 हो गई है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 107 नए संक्रमित मिले हैं। यह आंकड़े 28 जून के बाद सबसे ज्यादा है। राज्य में कोरोना से 1 मौत भी दर्ज की गई है। पिछले 10 दिनों में ये पहली मौत है। यहां कोरोना की वजह से दिसंबर में 3, नवंबर में 7, अक्टूबर में 4 और सितंबर में 5 मौतें हुई है।राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 540 है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 27 जून को 4 मौतों के साथ 259 कोरोना केस दर्ज किए गए थे। वहीं दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 22 है।
नीदरलैंड्स में क्रिसमस की चमक फीकी पड़ी
नीदरलैंड्स में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए रविवार को लॉकडाउन लगा दिया गया है। प्रधानमंत्री मार्क रूट ने शनिवार शाम को अचानक लॉकडाउन की घोषणा की। लॉकडाउन के दौरान रेस्तरां, सैलून, जिम और पब्लिक प्लेस को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है, जबकि स्कूलों को 9 जनवरी तक बंद रखा जाएगा। यह खबर डच लोगों के लिए एक झटके की तरह थी क्योंकि लोग क्रिसमस और नए साल की खरीददारी में लगे हुए थे। शनिवार को लॉकडॉउन की खबर मिलते ही आखिरी समय में लोग गिफ्ट खरीदने और फूड को स्टॉक करने के लिए दौड़ पड़े। शनिवार को डच सरकार ने कहा कि वे देश में बूस्टर डोज वैक्सीनेशन में तेजी लाएंगे। साल के अंत तक 60 से उपर के सभी लोगों को बूस्टर डोज लगा दी जाएगी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट अभी भी मेन सर्कुलेटिंग वैरिएंट बना हुआ है। ओमिक्रॉन इस मामले में डेल्टा से पीछे है। इसका मतलब है कि कोरोना से बचाव के मौजूदा उपाय और वैक्सीन प्रभावी रहेंगे। ICMR के एडिशनल डॉयरेक्टर जनरल डॉ. समीरन पांडा ने बताया कि देश में ओमिक्रॉन पेशेंट्स की संख्या बढ़ सकती है। लेकिन जरूरी नहीं कि यह हेल्थ सिस्टम पर भारी बोझ डाले। हालांकि, राज्यों को सतर्क रहना होगा। देश में शुक्रवार को ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 100 पार करने के मामले पर डॉ. पांडा ने कहा कि उनमें से अधिकतर केस ट्रैवल से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि अभी ओमिक्रॉन को लेकर अधिक डेटा की जरुरत है। इसलिए लोगों को सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखना चाहिए और मौजूदा वैक्सीन पर भरोसा रखना चाहिए।
MP में कोरोना के 15 केस
मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 15 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सागर में 35 साल के मरीज की मौत भी दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा 6 पॉजिटिव इंदौर में मिले। भोपाल में 5 नए केस आए है। सागर में 3 और सिवनी में 1 पॉजिटिव मिला है। प्रदेश में 31 दिन में 504 संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा भोपाल में 206 और इंदौर में 187 मरीज मिले हैं।
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के करीब 25 हजार नए मरीज मिले
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन ब्रिटेन में तेजी से पांव पसार रहा है। यहां अब तक इसके 24,968 केस मिल चुके हैं। वहीं इससे संक्रमित 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार को बताया कि 17 दिसंबर को 24 घंटे में ही कुल 10 हजार नए मरीजों की पहचान की गई है। इससे समझा जा सकता है कि नया वैरिएंट कितनी तेजी से फैल रहा है। अस्पताल में अभी नए वैरिएंट के 85 मरीजों का इलाज चल रहा है।