देश मे चलेंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेन : पीएम मोदी
मुंबई। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली मुंबई उपनगरीय रेल को आज भारतीय रेल की तरफ से बड़ी सौगात दी है. शुक्रवार को पीएम मोदी ने ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्र को समॢपत किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय रेलगाडि़यों को भी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसके बाद अब मुंबई में उपनगरीय रेलगाडि़यों के यातायात के साथ लंबी दूरी की रेलगाडि़यों के यातायात में रुकावट दूर हो गई. दरअसल, शुक्रवार शाम ४.३० बजे पीएम मोदी ने ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्र को समॢपत किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय रेलगाडि़यों को भी झंडी दिखाकर रवाना किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ये मुंबई वासियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी. ठाणे-दिवा के बीच नई बनी पांचवीं और छठी रेल लाइन के शुभारंभ पर हर मुंबईकर को बहुत-बहुत बधाई. ये नई रेल लाइन मुंबई की कभी ना थमने वाली ङ्क्ष•ादगी को और अधिक रफ्तार देगी. पीएम मोदी ने कहा, पिछले ७ सालों में मुंबई में मेट्रो का भी विस्तार हुआ है. मुंबई के आसपास के उपनगरीय केंद्रों में भी मेट्रो शुरू की जा रही हैं. २००८ में, इन लाइनों के लिए आधारशिला रखी गई थी, २०१५ तक इनके पूरा होने की उम्मीद थी. हमने इस पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया और इसे पूरा करना सुनिश्चित किया।
देश मे चलेंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेन : पीएम मोदी
Advertisements
Advertisements