देश मे कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार

तीसरी लहर ने बढ़ाई सरकार की मुसीबत, 24 घंटे मे 37 हजार से ज्यादा केस

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है।हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्‍या तीसरी लहर आहट दे रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से पिछले एक दिन के आंकड़े डराने वाले हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 37 हजार 875 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 369 मरीजों की मौत हुई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 30 लाख 96 हजार 718 हो गई है।

केरल मे 189 और मरीजों की मौत

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी तक कोरोना से 3 लाख 91 हजार 256 सक्रिय केस हैं, जबकि 3 करोड़ 22 लाख 64 हजार 51 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं अभी तक कोरोना से 4 लाख 41 हजार 411 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 70,75,43,018 लोगों को वैक्‍सीन लगी है।पिछले 24 घंटे में 78,47,625 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई है। केरल में कई दिनों से हर दिन कोरोना संक्रमण के 30 हजार या उससे ज्यादा मामले सामने आने के बाद गत सप्ताह से नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है।केरल सरकार की ओर से बताया गया कि मंगलवार को 25,772 नए मामले सामने आए तथा 189 और मरीजों की मौत हुई। राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 42,53,298 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 21,820 पर पहुंच गई है। सिक्किम में 74 और लोग संक्रमित मिलने से कुल मामले बढ़कर 30,330 हो गए।कोविड-19 से एक और मरीज की मौत होने के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 376 हो गई।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वर्तमान में 859 मरीज उपचाराधीन हैं।पिछले 24 घंटे में गोवा में कोरोना संक्रमण के 74 नए मामले सामने आए हैं और 105 लोग ठीक हो गए और कोविड-19 से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक राज्य में कुल 1,74,560 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 3,210 मरीजों की मौत हो चुकी है। गोवा में अभी 854 मरीज उपचाराधीन हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *