मुंबई। देश में ब्लैक कोकीन सप्लाई का पहला मामला मुंबई में सामने आया है. खबर है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोन ने बड़ी मात्रा में ब्लैक कोकीन जब्त की है. तीन किलोग्राम से ज्यादा ब्लैक कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर अमित गवाते के मुताबिक ब्लैक कोकीन को पकड़ना काफी मुश्किल होता है। इसकी स्मेल स्निफर डॉग भी नहीं पकड़ पाते है। इसके पीछे की बड़ी वजह यह होती है कि सामान्य कोकीन में स्मेल आती है. लेकिन ब्लैक कोकीन में बिल्कुल भी स्मेल नहीं आती है। इसलिए इसको पकड़ना काफी मुश्किल होता है। ब्लैक कोकीन की पहली बार भारत में स्मलिंग की गई है। एनसीबी अधिकारी के मुताबिक यह ब्लैक कोकीन मुंबई से गोवा जाने वाली थी. एनसीबी का ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। एनसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया कि ब्यूरो ने ब्राजील से आने वाली 3.20 किलोग्राम उच्च श्रेणी की काली कोकीन जब्त की है. यह सब कुछ एक अभियान के तहत संभव हुआ है. देश के अलग-अलग शहरों में इसके वाहक और रिसीवर को गिरफ्तार किया गया है।
देश में ब्लैक कोकीन सप्लाई का पहला मामला, एनसीबी ने मुंबई से पकड़ी करोड़ की कोकीन
Advertisements
Advertisements