देश में कोरोना टीका लेने वालों की संख्या 15 लाख के पार

 नई दिल्ली । देश में आठवें दिन भी कोरोना टीकाकरण का अभियान सफल रहा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 16 जनवरी से लेकर अब तक 15,37,190 लोगों को टीका लगाया गया है। वहीं इस दौरान 27,776 सत्र भी आयोजित किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने बताया कि टीकाकरण के बाद अब तक कुल 6 मौतें हुई हैं, लेकिन इसकी वजह वैक्सीनेशन नहीं है। अगनानी ने बताया कि टीकाकरण के बाद अब तक 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति को आंध्र प्रदेश के गुंटूर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोवैक्सीन का उपयोग करने वाले 12 राज्यों के अलावा, 7 नए राज्य अगले सप्ताह से कोवैक्सीन का उपयोग करेंगे। इन राज्यों में छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *