मप्र में 1 जून के बाद भी बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू
नई दिल्ली/भोपाल । मप्र 1 जून से अनलॉक होगा या नहीं। इस पर सरकार दुविधा में पड़ गयी है। सरकार 1 जून से जिलों को अनलॉक करने की तैयारी में है। इन तैयारियों के बीच केंद्र सरकार के एक पत्र ने उसे दुविधा में डाल दिया है। केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह दी है कि वह लॉकडाउन को जून के आखिरी तक जारी रखें। प्रदेश के मुख्य सचिव को मिले पत्र के मुताबिक केंद्र ने राज्य को सलाह दी है कि जून के आखिरी तक यानी कि 30 जून तक प्रदेश में लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कोविड 19 की दूसरी लहर के जोर पकडऩे के बाद राज्य सरकारें ही निर्णय ले रही हैं कि उनके प्रदेश में लॉकडाउन लगना चाहिए या नहीं। अब इस बारे में केंद्र सरकार की ओर से भी निर्देश और सलाह आई है। उन्होंने सभी राज्यों से 30 जून तक सख्ती रखने के निर्देश जारी किए हैं। गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों के सचिवों और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को एक आदेश जारी करन कहा है कि उन्हें 25 अप्रैल को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी कोविड-19 के रोकथाम उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। वहीं स्थानीय स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद फेजवाइस छूट देने का फैसला करें।
सख्ती रखें राज्य
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के अनुसार कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच मामलों के रोकने के लिए उपायों को 30 जून तक बढ़ाना जरूरी है। लॉकडाउन और दूसरे उपायों को करने से दक्षिणी और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों को लगभग सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में कोविड के नए रोगियों में कमी देखने को मिले हैं। वैसे उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमण की दर में कमी की प्रवृति के बावजूद अभी कोरोना वायरस रोगियों की संख्या बहुत अधिक है। इसलिए लॉकडाउन के उपाय महत्वपूर्ण हैं और राज्यों को सख्ती से उनका पालन करना चाहिए।
कम हुआ संक्रमण
प्रदेश में संक्रमण दर 3 प्रतिशत से नीचे आ गई है। नए केस का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है। प्रदेश की 20 हजार से ज्यादा पंचायतें कोरोना मुक्त हो गई हैं। 25 जिलों में 10 या इससे कम केस आए हैं। पिछले 7 दिन में पॉजिटिव केस 56 प्रतिशत घट गए, लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। कोरोना से अब तक 7,891 मौतें हो चुकी हैं। सिर्फ मई माह के 27 दिन में 26 फीसदी मौतें हुई हैं। 27 मई को 63 मौतें दर्ज की गई हैं। इसमें सबसे ज्यादा सागर में 9 मौतें है। जबलपुर व ग्वालियर में जबकि 7-7 मौते दर्ज की गई। रीवा में पिछले 24 घंटे में 25 संक्रमित मिले, लेकिन इस दौरान मरने वालों की संख्या 4 है। भोपाल और इंदौर में भी 4-4 मौतें होना बताया गया है। प्रदेश में 28 मई को 1854 संक्रमित मिल हैं।
देश के सभी राज्यों को गृह मंत्रालय की ओर से कोविड 19 को लेकर विशेष सलाह, 30 जून तक रखें सख्ती
Advertisements
Advertisements