देश के विकास मे युवाओ की महत्वपूर्ण भूमिका

प्रभारी मंत्री के मुख्य अतिथ्य मे जिला स्तरीय स्वरोजगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम संपन्न
देश एवं प्रदेश के विकास मे युवाओ की अहम भूमिका होती हैै। युवाओ को शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सारोकार से जोडकर विकास को गति देने का कार्य प्रदेश एवं केन्द्र सरकार कर रही है। इसी दिशा मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओ को रोजगार से जोडने के लिये शासकीय नौकरियो के साथ-साथ प्रायवेट सेक्टर एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक माह जिला मुख्यालय मे रोजगार दिवस एवं स्वरोजगार मेला आयोजित कर रही है। जिसके सकारात्मक परिणाम आने लगे है। इन्हें और प्रभावी बनाने हेतु जन प्रतिनिधियो को शासकीय योजनाओ की जानकारी घर-घर पहुंचाकर उन्हें लाभ लेने हेतु प्रेरित करने की जरूरत है। उक्त आशय के विचार प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे ने बुधवार को सामुदायिक भवन मे आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये व्यक्त किये।
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय मे आयोजित रोजगार दिवस का आयोजन प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरे के मुख्य अतिथ्य मे कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम मे 1262 हितग्राहियो को राशि 1101 लाख का ऋ ण एवं अनुदान का वितरण किया गया। जिला स्तरीय रोजगार दिवस मे 171 युवाओ को रोजगार हेतु चयन पत्र जारी किया गया। रोजगार दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा 587 हितग्राहियो को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, 32 हितग्राहियो को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ, 113 हितग्राहियो को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से 13 हितग्राहियो तथा 4 स्व सहायता समूहो को लाभान्वित किया गया इसी तरह मुख्यमंत्री पथकर विक्रेता योजना से 99 हितग्राहियो को
आगे बढ़कर ले योजनाओं का लाभ: विधायक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांधवगढ़ के विधायक शिव नारायण सिंह ने कहा कि एक छत के नीचे विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलना,अपने आप मे ऐतिहासिक है। युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्ट्रीट वेण्डर योजना, ग्रामीण आजीविका, पीएम स्वनिधि योजना जैसी अन्य कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। योजना का आगें बढ़कर लाभ लें। जिले मे रोजगार की अपार संभावनाएं है, युवा अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार का चयन करे। कार्यक्रम मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रीवा जिला मुख्यालय से दिये गये उद्बोधन का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया।
रोजगार के लिये सरकार बना रही योजना: कलेक्टर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश मे स्वरोजगार मेले आयोजित किये गए हैं। युवाओं को सही मार्ग दर्शन दिया जाए तो देश तेजी से विकास करता है, युवाओं को काम मिले। हर परिवार की रोजीरोटी, पढाई लिखाई, शिक्षा, आवास की व्यवस्था हो, इसी सोच को ध्यान मे रखकर प्रदेश सरकार योजना बना रही है और क्रियान्वित कर रही है, जिले के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले, इसके लिए जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधि, बैंकर्स, उद्योग, ग्रामीण आजीविका मिशन, रोजगार, मत्स्य पालन, क्रषि, उद्यानिकी, पशु पालन, सहकारिता सहित सभी का संयुक्त प्रयास रंग ला रहा है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, दिलीप पांण्डेय, राकेश शर्मा, राजेन्द्र कोल, सुमित गौतम, दीपक छतवानी, रविशंकर गौतम, अमित सिंह, मनीष सिंह, विनय मिश्रा, महाप्रबंधक उद्योग दिनेश मर्सकोल, अग्रणी बैंक प्रबंधक डीपी सिंह, आजीविका परियोजना के जिला समन्वयक प्रमोद शुक्ला, कामना त्रिपाठी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले, शहरी आजीविका मिशन के प्रबंधक सत्यकाम मिश्रा, सहायक प्रबंध्क उद्योग दीपक गुप्ता तथा लाभार्थी, जनप्रतिनिधि मीडिया से जुडे लोग, बैंकर्स उपस्थित रहे।
छात्रावास अधीक्षक को हटाने के निर्देश
प्रदेश के राज्यमंत्री आयुष, जल संसाधन एवं जिला प्रभारी मंत्री राम किशोर नानो कांवरे ने पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सहित अन्य दो छात्रावासों का निरीक्षण किया। पोस्ट्र मैट्रिक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान भोजन मे गड़बड़ी और छात्रावास मे अव्यवस्था पर जिला प्रभारी मंत्री ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलेक्टर को छात्रावास अधीक्षक को हटाने के साथ-साथ कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छात्रों से संवाद किया उनकी समस्याएं जानी और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाइश दी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *