बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। एक दीप हिंदी के लिए कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय नवीन शासकीय महाविद्यालय मे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य अतिथ्यि मे किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जला कर किया गया। इस मौके पर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथि का स्वागत किया। अपने संबोधन मे विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि देश को आजादी दिलाने मे मात्रभाषा का बड़ा योगदान था। क्रन्तिकारी एक दूसरे से सम्पर्क करने के लिए हिंदी मे पत्राचार करते थे। उन्होने कहा कि मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह ने हिंदी भाषा के महत्व को बढ़ाने के लिए मेडिकल कालेज व इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी मात्रभाषा मे कराने का अभूतपूर्व निर्णय लिया है। जिसका लाभ प्रदेश के युवा और छात्र- छात्राओं को मिलेगा। कार्यक्रम मे नवीन शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य राजकुमार सोटिया, डॉ. मुकेश कुमार अहिरवार, अंजलि कनोजिया, कुसुम सिंह वास्केल सहित महाविद्यालय का स्टॉफ , छात्र-छात्रायें, प्रोफेसर तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
देश की आजादी मे मात्रभाषा का महत्वपूर्ण योगदान: विधायक
Advertisements
Advertisements