देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम

नई दिल्ली। देशभर में गणेश चतुर्थी 2022 धूमधाम से मनाई जा रही है। हर साल की तरह की बॉलीवुड अभिनेताओं ने अपने घरों में गणपति स्थापित किए हैं, वहीं इस मौके पर कई जगह पुलिस जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न तरीकों से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। मान्यता है कि भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि पर विघ्नहर्ता और मंगलमूर्ति भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसी कारण से सभी चतुर्थी में इसका विशेष स्थान है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गणेश चतुर्थी 2022 पर भगवान गणेश की पूजा की। उन्होंने कहा, “इस अवसर पर हमने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लगभग 146 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिससे लगभग 3,30,000 परिवारों को लाभ होगा। मुंबई के विले पार्ले पुलिस स्टेश में गणेशोत्सव के मौके पर ‘पुलिस बप्पा’ का स्वागत किया। विले पार्ले पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर राजेंद्र केन ने बताया कि अपराध, यातायात नियम और विशेष रूप से साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ जागरूकता फैलाई गई और जागरूकता के लिए मराठी गीत बजाए गए। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी परिवार संग गणेश चतुर्थी पर पूजा अर्चना की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी को सुख, ज्ञान, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करें।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *