5 कंकाल मिले नेमावर में मां और 2 बेटियाें समेत 5 लोगों की हत्या कर 10 फीट नीचे दफनाया, 2 महीने से लापता था आदिवासी परिवार, पांच लोगों से पूछताछ
देवास। देवास जिले के नेमावर में पुलिस को एक खेत से परिवार के 5 लोगों के कंकाल मिले हैं। इनकी शिनाख्त भी हो चुकी है। परिवार के यह पांचों लोग करीब 2 महीने से लापता थे। पुलिस तलाश कर रही थी। कंकाल में एक महिला समेत उसकी 21 और 14 साल की दो बेटियां हैं। पुलिस लापता परिवार की तलाश कर रही थी। पुलिस ने कहा है कि हमारी कोशिशों से ही यह हत्याकांड उजागर हुआ है। पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस लापता लड़की का मोबाइल ट्रेस करते हुए यहां तक पहुंचने का दावा कर रही है।नेमावर थाना प्रभारी अश्विन सिंह सेंगर ने बताया कि लापता पांचों लोगों के कंकाल 10 फीट गहरे गड्ढे में से निकाले गए हैं। शव नेमावर मेला रोड पर एक खेत में दफनाए गए थे। उन्होंने बताया कि 5 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। परिवार की गुमशुदगी को लेकर पुलिस ने कई प्रयास किए, लेकिन कुछ हाथ नहीं लग पाया। पुलिस ने पांचों लोगों का पता लगाने वालों को उचित इनाम देने की घोषणा भी की थी। देवास ग्रामीण एडिशनल SP सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए 5 टीमें बनाई थी। जो खंडवा, होशंगाबाद समेत कई जिलों में जांच कर रही थीं। मृतक परिवार के 21 साल के युवती रुपाली के मोबाइल का भी लगातार लोकेशन ट्रेस कर रहे थे। आखिरी लोकेशन चोरल डैम पर आया था। टेक्निकल टीम की मदद से लगातार छानबीन कर रहे थे।