देवलोंद पुलिस ने पशुक्रूरता अधिनियम के तहत की कार्यवाही

शहडोल/सोनू खान। पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी द्वारा  मवेशी तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत देवलोंद पुलिस को गत दिवस दौरान रात्रि कस्वा भ्रमण मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग मवेशियों को मारते पीटते हुए पैदल-पैदल नदी पुल के उस पार सतना तरफ से वकेली तरफ ले जा रहे है। जिस पर तत्काल देवलोंद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बकेली में नाकाबंदी कर कुछ समय इंतजार के वाद कुछ व्यक्ति पैदल-पैदल एवं एक व्यक्ति मोटर सायकिल से पशुओं को हांकते हुए 7-8 लोग आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें हमराह स्टाफ की मदद से रोककर नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम  पवन नायक, संतोष अगरिया, राकेश बैगा, प्रकाश सिहं गौंड, महेश सिंह गौंड, कैलास अगरिया,  रामधीन बैगा सभी निवासी पटासी थाना सोहागपुर, विनोद अगरिया निवासी कचहरा भटिया थाना जैतपुर कुल 08व्यक्ति, 01 मो0सा0 एवं 120 नग गोबंश बछडा छोटे /बडे को पैदल ले जाना पाया गया। पुलिस द्वारा पशुओं के परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगने पर उनके द्वारा बताया गया कि सभी बछडा (गौबंश) पवन नायक के हैं जिनके कोई बैध दस्तावेज नहीं है। पशुओं को हम लोग पुलिस के डर से जंगल के रास्ते पैदल-पैदल सेमरिया होते हुए सतना से मरवाही ले जा रहे थे जहां पशु व्यापारियों को बेच देते। जिस पर देवलोंद पुलिस द्वारा 120 नग गौवंश (बछडा) मवेशिओं को जप्त कर आरोपियों विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी देवलोंद जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में स0उ0नि0 रामरतन शुक्ला, प्र0आर0 मुकेश बघेल, आर0 उदय रावत, हिमवंत मिश्रा की
मुख्य भूमिका रही।
बुढ़ार में पकड़ाए जुआरी
शहडोल। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा शहडोल जिले में नशे व
सट्टा/जुआ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री मुकेशवैश्य के मार्गदर्शन में बुढार पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर सूचना पर
लल्लू लाल चौक बुढार में दबिश दी गयी। जहाँ तास पत्तो से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलतेजुआडी पाये गये। दबिश दौरान फड़ से जुआड़ियान  अमन सोनी पिता शीतल प्रसाद सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बुढार एवं अशीष केवट पिता सहसराम केवट उम्र 24 वर्ष निवासी सुनारन टोला बुढार के संयुक्त कब्जे से रकम 270 रूपये तथा तास के पत्ते विधिवत जप्त किये गये है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार राजेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में स0उ0नि0 अवधराज सिंह, आर0 परिमल सिहं और मयंक मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *