दूसरा दिन, दूसरी मौत
कोरोना से चल बसा एक और मरीज, 463 हुई संक्रमितों की संख्या
उमरिया। जिले मे कोरोना से एक और मौत हुई है। मृतक 42 वर्ष का एक युवक था, जिसे तीन पहले रात करीब 1.30 बजे जिला चिकित्सालय लाया गया था। बताया गया है कि रात मे ही मरीज को रेपिड टेस्ट किया गया, जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालत बेहद गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल रिफर किया गया। जहां उसे आसीयू मे रखा गया था। रविवार की दोपहर मरीज चल बसा। कोरोना से मौत का यह दो दिन मे दूसरा मामला है। इससे पहले मेडिकल कालेज मे ही भर्ती जिले के चंदिया तहसील की एक महिला की मृत्यु हो गई थी। इसी के सांथ कल जिले मे कोरोना के 97 नये मामले आये हैं। जबकि 31 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इन्हे मिला कर अब एक्टिव मामलों की संख्या 463 हो गई। नये मरीजों मे पाली जनपद के 27, जिला मुख्यालय के 12, नौरोजाबाद के 18, करकेली के 26 तथा मानपुर के 14 लोग शामिल हैं।
10 से 12 प्रतिशत है रेश्यो
इसके सांथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कोराना जांच का दायरा भी दोगुना कर दिया है। अर्थात इससे पहले तक जहां रोजाना लगभग 250 लोगों की सेम्पलिंग की जा रही थी, वह अब बढ़ा कर 500 कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक जांच मे कोरोना पाजिटिव का प्रतिशत करीब 10 से 12 प्रतिशत आ रहा है।
तो बढ़ेगा मौतों का भी आंकड़ा
जानकारों का मानना है कि जिले मे संक्रमित मरीजों की तादाद जिस तेजी से बढ़ रही है, उसका असर आने वाले दिनो मे दिखाई पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनो से प्रदेश स्तर पर कोरोना से मरने वालों का प्रतिशत लगभग 4 के आसपास बना हुआ है। जबकि जिले मे रोजाना औसतन 60 मरीज आ रहे है। इसे देखते हुए यहां भी महामारी से मौतों की संख्या मे और बढ़ोत्तरी हो सकती है।
बनाये नये 15 कंटेनमेंट जोन
इस बीच कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे 15 कलस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित किये हैं। नये कंटेनमेंट जोन मे मानपुर के कोलार, डोंडका, हास्टल मानपुर, दुलहरा, महरोई, बांसा, करकेली विकासखण्ड के लोढा, भरौला, रेल्वे कालोनी नौरोजाबाद, वार्ड नंबर 6, 18 नौरोजाबाद, कल्दा, पाली विकासखण्ड के वार्ड नंबर 7, घुनघुटी, थाना पाली तथा चंदिया तहसील में वार्ड नंबर 8 संक्रमित व्यक्ति का घर शामिल है।