दूषित पानी से नाराज लोगो ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहडोल जिले के बुढार व अमलाई के मध्य स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री के संचालक की लापरवाही का नतीजा लोगो दूषित पानी पीने को विवश कर रहा था। दूषित पानी से मिलने से नाराज लोगो ने आज कटनी से गुमला पहुच मार्ग नेशन हाइवे (एनएच ४३) में जाम लगा कर विरोध जताया। घण्टो से चले इस विरोध का नतीजा एनएच में आवागबन बाधित हो गया जिससे वाहनों की एक लंबी कतार लग गई, मौके पर पहुचे प्रशासनिक अधिकरियो के समझाइस व कार्यवाही के आश्वाशन के बाद विरोध शांत हुआ, घण्टो चले इस विरोध के बाद जाम खुलने से वाहन चालकों में जल्दी जाने की होड़ लगी रही। जिले के बुढार थानां क्षेत्र रूंगटा तिराहे के समीप स्थित आनंद क्लोराइड कैमिकल फैक्ट्री के संचालक द्वारा फैक्ट्री में उपयग किया हुआ कैमिकल युक्त पानी खुले में फेकने का नतीजा ग्राम पंचायत साबो व रूंगटा सहित आसपास के क्षेते के लोगो के घरो में दूषित कैमिकल युक्त पानी आने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने लगा। इस बात से नाराज लोगो ने पूर्व जिला प्रशासन को इस मामले से कई बार अवगत कराया। लेकिन इस ओर ध्यान नही देने से नारजा लोगो ने आज अमलाई थानां क्षेत्र के नेशनल हाइवे (एनएच ४३) रूंगटा तिराहे पर जाम लगा कर विरोध करने लगे। हाइवे में जाम लगाने का नतीजा आवागबन बाधित हो गया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई, मौके पर पहुचे प्रशासनिक अधिकरियो के समझाइस व कार्यवाही के आश्वाशन के बाद विरोध शांत हुआ। घण्टो चले इस विरोध के बाद जाम खुलने से वाहन चालकों में जल्दी जाने की होड़ लगी रही। वही इस मामले में सोहागपुर एसडीएम प्रगति वर्मा का कहना था कि किसी कैमिकल फैक्ट्री के दूषित पानी छोड़ने से लोगो के घरो में दूषित पानी आने से नाराज होकर कुछ समय के लिए जाम लगाया था जिन्हें समझाइस देकर जाम खुलवाया दिया गया है। मामले की जांच करा कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *