दूर होंगी व्यापारियों की समस्याएं
कैट के जनसंवाद मे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रतिनिधियों से की चर्चा
उमरिया। देश के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर गत दिवस कॉन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक मे शामिल हुए। इस मौके पर उन्होने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण कराने का आश्वासन भी दिया। व्यापारियों की स्थिति एवं केन्द्र सरकार से उम्मीद विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुये केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि वर्ष 2020-21 संक्रमण का वर्ष रहा है। इसका दंश भारत ही नहीं सारी दुनिया को भुगतना पड़ रहा है। महामारी के पहले और दूसरे फेस से जो त्रासदी हुई है, वह बहुत ही भयानक थी। इस कठिन दौर मे वे मध्यप्रदेश के व्यापारियों के प्रतिनिधि बनकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि व्यापारियों के जो भी सुझाव और केन्द्र सरकार से उम्मीदे हैंं, उन्हे लेकर केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्रीगणों से चर्चा कर निराकरण कराने का प्रयास किया जायेगा।
खाद्य प्रसंस्करण की योजना का लाभ उठायें
कैट के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि केन्दीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राज्य से जुड़ी व्यापारियों की समस्या और सुझावों को मप्र सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। जबकि जीएसटी अथवा बैंकिंग असुविधा जैसे विषयों पर केन्दीय वित्तमंत्री से चर्चा की बात कही है। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से आपदा मे अवसर ढूढने आहवान करते हुये कहा कि खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय उनके पास है। जिसमे विकास की अपार संभावनाए हैं। व्यापारी आगे आकर शासन की योजनाओं एवं सब्सिडी का लाभ उठायें। मण्डी शुल्क के संबंध मे उन्होंने कहा कि कई राज्यों मे जीएसटी बेरियर समाप्त किये गये हैं। शासन के निर्देश के बाद अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाते समय किसी व्यापारी का ट्रक नहीं रोका जायेगा।
राहत पैकेज की मांग
वर्चुअल बैठक मे स्वागत भाषण देते हुए कॉन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि संक्रमण के दौर में सबसे ज्यादा परेशान व्यापारी हुआ है। जो एक सांथ कई जिम्मेदारियों को निभा रहा है, इसके बाबजूद राज्य और केन्द्र सरकार उनकी स्थिति पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही हैं। उन्होने दोनो सरकारों से व्यापारियों के लिये तत्काल राहत पेकेज घोषित करने की मांग की। जनसंवाद का संचालन प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने किया। समन्वय संगठन मंत्री गोविंद दास असाटी तथा प्रदेश कार्यालय प्रभारी एवं कोषाध्यक्ष मनोज चैरसिया जबकि आभार प्रदर्शन प्रदेश उपाध्यक्ष संदेश जैन द्वारा किया गया।
दूर होंगी व्यापारियों की समस्याएं
Advertisements
Advertisements
daysgin 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=cyrosaki.VERIFIED-Ninas-De-10-A-13-Anos-Desnudas-Haciendo-Porno-Ileg