दूरी तीस किमी और बस का किराया पचास रूपये

निर्देशों के पालन की जांच करने एक्शन मे प्रशासन, नहीं मिली किराया सूची
उमरिया। बस संचालको को बसों मे किराया सूची लगाने, निर्धारित किराया वसूलने, कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश कलेक्टर ने पिछले महीने बैठक मे दिए थे। इन निर्देशों का कितना पालन किया जा रहा है यह देखने के लिए अब जिला प्रशासन एक्शन मे है। हालांकि अभी प्रशासन को अपने निर्देशों का पालन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को मानपुर मे जब एसडीएम ने बसों की जांच शुरू की तो ऐसा ही कुछ देखने को मिला। प्रशासन ने एक बार फिर से बस संचालकों को चेतावनी दी है कि बसों मे नियमों का पालन किया जाए।
ज्यादा किराये की वसूली
बस मे किराया सूची चस्पा नहीं की गई थी। बस मे सवार यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलने की जानकारी भी इस दौरान सामने आई। बस मे सवार यात्रियो के बताए अनुसार टेटका मोड से मानपुर जो मात्र 30 किलोमीटर है जिसका किराया 50 रुपया लिया गया था। शहडोल से बरही 190 रूपया, मसीरा से मानपुर जो 11 किलोमीटर है 20 रुपया लिया गया। ठेंगरहा से मानपुर का 30 रुपया लिया गया। मौके पर उपस्थित बस परिचालक शिवेस पांडे, सोनू एवं चालक दीपक कुशवाहा से अधिक किराया वसूलने के संबंध मे पूछे जाने पर कोई उत्तर नहीं दिया गया। जांच के दौरान एसडीएम ने पंचनामा भी बना दिया और इस मामले मे कार्रवाई के लिए भी कहा है। पंचनामे मे अजय गुप्ता पिता रामप्रसाद गुप्ता सिंगगौडी, सुमन रजक पिता रमेश रजक जयिंसंहनगर ने हस्ताक्षर किए हैं।
दूरी का पालन नहीं
बसों मे आपसी दूरी का पालन तो नहीं किया जा रहा साथ ही ज्यादा किराया भी वसूला जा रहा है। यह बात मानपुर मे उस समय सामने आई जब एसडीएम ने एक बस का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बस मे सवारी भी ज्यादा बैठाई गई थी और उनसे किराया भी ज्यादा लिया गया था। बस मे कोरोना दिशा निर्देश का पालन भी नहीं किया जा रहा था। इस मामले मे जब एसडीएम सिद्धार्थ पटेल ने पूछताछ की तो परिचालक और चालक के पास किसी भी तरह के जवाब नहीं थे।
इन्होंने की जांच
बुधवार को मानपुर मे आकाश सर्विस की बस का औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार रमेश परमार, राजस्व निरीक्षक, आरआई, हल्का पटवारी मनोज पटेल, संतोष दुबे, संपत सिंह मौजूद थे। तहसील तिराहा के पास आकाश ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 18 पी 2972 को रोका गया था। निरीक्षण के दौरान बस मे सवार यात्रियों की संख्या 50 पाई गई। बस मे सवार यात्री डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे और न ही सेनिटाईजर का उपयोग किया जा रहा था। बस मे सिर्फ 15 लोगों ने मास्क पहना था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *