दुष्कर्म से गर्भवती हुई युवती
आरोपी नाबालिग, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की तलाश
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग किशोर द्वारा युवती के सांथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ. जितेन्द्र जाट ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है। युवती ने पुलिस को बताया है कि वह और आरोपी काफी दिनो से एक-दूसरे को जानते थे तथा सांथ मे स्कूल भी जाते थे। इसी दौरान युवक ने शादी की बात कह कर उसके सांथ कई बार दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवती हो गई। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू की है।