दुष्कर्म के बाद किया हत्या का प्रयास
नौ साल की मासूम के सांथ अमानवीय कृत्य का आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि, उमरिया। जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भमरहा मे विगत दिवस 9 साल की मासूम के सांथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर-दबोचा है। बताया गया है कि घटना की शिकार बच्ची कक्षा चौथी मे पढ़ती है। विगत दिवस उक्त युवक स्कूल पहुंचा और बच्ची से कहने लगा कि तुम्हारे पापा बुला रहे हैं, जिस पर वह उसके सांथ चली गई। इसी दौरान आरोपी पीडि़ता को जंगल ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं बच्ची के रोने चीखने पर आरोपी ने उसे पत्थर दे मारा, जिससे वह बेहोश हो गई। पुलिस ने बताया है कि आरोपी उसे मरा समझकर मौके से चला गया। कुछ समय बाद मासूम को होंश आया और वह किसी तरह जंगल से सड़क पर पहुंची और अपने रिश्तेदार के घर जाकर अपनी आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजनो द्वारा थाने मे मामले की सूचना दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल सीएचसी मानपुर मे पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण कराया और दुराचारी के विरूद्ध धारा 376 376 (एबी), 363, 307 एवं 5 (आईएमआर)/ 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
एसपी ने घोषित किया ईनाम
प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन कर कार्यवाही के निर्देश देते हुए मामले की सूचना देने पर 10 हजार रुपए नगद ईनाम की घोषणा कर दी। इसी बीच पुलिस टीमों ने कुछ ही घंटों मे ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस अहम सफलता मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविशंकर पांडे, थाना प्रभारी वर्षा पटेल, उनि भूपेंद्र पंत, सउनि राजेंद्र तिवारी, प्रआर ओमप्रकाश भवेदी, आरक्षक आदर्श सिंह बघेल, लालबिहारी सिंह, अनिता डोड़वे आदि का विशेष योगदान था।
आजमगढ़ से भटक कर चंदवार पहुंचा विक्षिप्त
बांधवभूमि, उमरिया। स्थानीय थाना कोतवाली पुलिस ने उत्तरप्रदेश से भटक कर आये एक व्यक्ति को वापस उसके घर रवाना कर दिया है। टीआई सुंदरेश मरावी ने बताया कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जिसके चंदवार मे भटकने की सूचना मिली थी। व्यक्ति की पहचान ललन कुमार राम पिता धनवान राम निवासी बिलरियागंज जिला आजमगढ़ उप्र के रूप मे हुई। तत्पश्चात उसके भोजन आदि की व्यवस्था की गई, सांथ ही परिवार को सूचित किया गया। परिजनो ने बताया कि ललन कुमार 3 महीने से लापता है, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अगले ही दिन ललन कुमार को उसके भाई हरीलाल के सुपुर्द कर गृहग्राम रवाना किया गया। इस कार्यवाही मे नगर निरीक्षक सुंदरेश मरावी, सउनि बृजेश सिंह तथा आरक्षक प्रवेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।