दुष्कर्म और हत्या के आरोपी का मकान किया जमींदोज

दो करोड़ की जमीन कराई मुक्त
शहडोल/सोनू खान। एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले के प्रमुख आरोपी सादाब उस्मानी के पुरानी बस्ती स्थित अवैध निर्माण पर आज प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए जे सी बी से ढहा दिया। जिला प्रशासन द्वारा मुक्त कराई गई इस सरकारी जमीन की अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपए आंकी गई है। मंगलवार सुबह कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल तैनात रहा।
कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य व पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के कई अधिकारी मंगलवार सुबह पुरानी बस्ती में दुर्गा मंदिर के पास स्थित दुष्कर्म के मुख्य आरोपी सादाब उस्मानी के घर पहुंचे। अमले के साथ कई जे सी बी मशीन भी थी। जिस अवैध निर्माण को गिराया जाना था उसके आसपास चारों ओर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था ताकि कार्यवाही के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। कुछ ही देर की कारवाई में उक्त निर्माण को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया गया। मौके पर मौजूद एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि 300 वर्ग फीट पर बने कच्चे मकान के अलावा अवैध रूप से 15 सौ स्क्वायर फीट में निर्मित मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे जमीदोज किया गया है। जिस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है उसकी कीमत प्रशासन के अनुसार एक करोड 96 लाख रुपए से अधिक है। बताया जा रहा है कि जिस अवैध निर्माण को आज गिराया गया है उस निर्माण कार्य की प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को  नाप जोक की थी और सोमवार को ही मकान पर नोटिस चस्पा कर दी गई थी। इस कार्यवाही के दौरान ए डी एम अर्पित वर्मा, एस डी एम नरेंद्र सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर सोनाली गुप्ता, डी एस पी यातायात अखिलेश तिवारी, नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी, कोतवाली टीआई रत्नाम्बर शुक्ल, सोहागपुर टीआई योगेंद्र सिंह परिहार, सिंहपुर टीआई रामेश्वर उइके, यातायात प्रभारी ज्योति सिकरवार सहित भारी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि होली के दूसरे दिन सादाब उस्मानी अपने दो दोस्त राजेश सिंह और सोनू जार्ज के साथ एक युवती को पिकनिक के बहाने छीरसागर ले गया था और वहां उन्होंने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। बाद में युवती को मृत हालत में अस्पताल में छोड़ कर यह लोग वहां से भाग गए थे। इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या के साथ ही कई अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया था।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *