दुष्कर्मी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

शहडोल /सोनू खान। जयसिंहनगर न्यायालय के श्रीमान् अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा अभियुक्त हीरा सिंह गोड  उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम गिरूई बडी, थाना को धारा 366(क) भादवि में सात वर्ष का कठोर कारावास एवं पांच सौ रूपये एवं धारा 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में दस वर्ष के कठोर कारावास एवं दो हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। शासन की ओर से उक्त प्रकरण में सी0पी0 मिश्रा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जयसिंहनगर द्वारा सषक्त पैरवी की गई तथा संतोष कुमार पाटले एडीपीओ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। सम्भागीय जनसंपर्क अधिकारी नवीन कुमार वर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि फरियादिया ने अपने पिता एवं माता के साथ थाना जयसिंहनगर में उपस्थित होकर सूचना दी कि उसके गांव का हीरा सिंह गोंड(अभियुक्त) उससे करीब दो माह पहले से बातचीत करता था एवं शादी करने के लिए बोलता था।  26 अक्टूबर 2017 को रात में घर से बिटीहा टोला अपने सहेलियों के साथ में वह जा रही थी तो अभियुक्त हीरा सिंह अपने घर के पास मिला और फरियादिया को बोला कि तुम मेरे साथ चलो और वह उसके साथ जाने लगी। अभियुक्त उसे बगल में अरहर के खेत में ले गया और बोला कि मैं तुमसे शादी करूगा और उसके साथ जबरदस्ती गलत काम करने के लिये लिपटने लगा, फरयादिया के मना करने पर अभियुक्त ने उसे खेत में जबरदस्ती पटक दिया और उसके कपडे़ उतारकर गलत काम करने लगा।
शादी करने का आष्वासन देकर उसे आपने साथ गांव से बाहर लेकर चला गया। दस दिन बाद फरयादिया को घर छोड दिया और बोला की अगर किसी को बताया तो जान से मार दूगा। तब फरयादिया ने घटना की पूरी बात अपने पिता और माॅं को बताया। उक्त रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा विचारण उपरांत तथा अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर अभियुक्त को दण्डित किया गया।
ग्राम पंचायत के 3  सचिव निलंबित
शहडोल। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर द्वारा बुधवार को 3 ग्राम पंचायतो के सचिवों पर निलंबन की कारवाई की गई थी। इसके ठीक दूसरे दिन गुरुवार को भी 3 ग्राम पंचायत सचिव पर निलंबन की गाज गिरी है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने जनपद पंचायत बुढ़ार अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिंधली के सचिव मान सिंह को आवास निर्माण कार्यों में प्रगति नहीं होने व अन्य विभिन्न कार्यों में लापरवाही बरतने, ग्राम पंचायत गोहपारू के सचिव बृजभान सिंह को नल जल योजना से जल सप्लाई नहीं कराने व अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने और
जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बसोहरा के सचिव भीमसेन यादव को निर्माण कार्यों में अनियमितता किए जाने पर निलंबित कर दिया है।
ग्राम पंचायत के सचिव अपनी मांगों को लेकर इस समय हड़ताल पर हैं और हड़ताल के दौरान सचिवों पर लगातार निलंबन की कार्रवाई होने से सचिवों में हड़कंप मच गया है। सचिवों के विरुद्ध 2 दिन से जो कार्रवाई की गई है उसे हड़ताल से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *