दुल्हन की तरह सजकर तैयार राम नगरी. भूमि पूजन आज

अयोध्या। अयोध्या विवाद पर शीर्ष अदालत के फैसले से मिली खुशी वर्तमान में श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन से भक्ति भाव के पंख लगाकर आकाशीय तरंग में परिवर्तित हो गयी है। अयोध्या की हर गलीए हर सडकए हर चैराहा और हर रामभक्त प्रभु श्रीराम की भक्ति के रंग में रंग दिख रहा है। कल बुधवार पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर हर अयोध्यावासी उत्साहित है। वहीं दूसरी ओर पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के लिये भगवान राम की नगरी अयोध्या को ष्दुल्हनष् की तरह सजाया गया है। भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये होने वाले इस एतिहासिक भूमि पूजन कार्यक्रम में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीए राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवतए उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेलए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।
राज्य की राजधानी लखनऊ तथा अन्य पड़ोसी जनपदो से अयोध्या जाने वाली अधिकतर सड़कें भगवान राम के प्रस्तावित मंदिर और राम लला के बड़े.बड़े पोस्टरोंए बैनरों और होर्डिंग से सजी है और गुजरने वाले हर आदमी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अयोध्या में अभिजीत मुहूर्त में रामजन्म भूमि स्थल पर नींव में चांदी की शिला रख कर मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस दिव्य व भव्य आयोजन पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया की निगाहें लगी हैं। उप्र के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और उनकी सरकार ने इस आयोजन को शांतिए सौहार्द व गरिमा के साथ सम्पन्न कराने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग अपनी जगह मुस्तैद है।योगी सरकार इस एतिहासिक व सांस्कृतिक तौर पर गौरान्वित करने वाली परिघटना को यादगार बना देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। श्रद्धा भक्ति का माहौल अयोध्या तक सीमित नहीं है। जो जहां है वहीं खुशी मना रहा है। अखंड रामायण का पाठ हो रहा हैए भजन कीर्तन हो रहा है और रात्रि में प्रज्ज्वलित दीपों की छटा उस युग का अहसास करा रही है जब श्रीराम लंका विजय के बाद अयोध्या लौटे थे तो अयोध्या नगरी उनके स्वागत में दीपों की रौशनी से नहाई हुई थी।
उधरए भूमि पूजन कार्यक्रम तथा इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अति विषिष्ट महानुभावों की मौजूदगी के कारण सुरक्षा के भी चाक.चैबंद इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या में तो चप्पे.चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा के प्रबंध हैं ही वहीं लखनऊ की ओर से अयोध्या जाने वाले वाहनों की सुरक्षा जांच पड़ताल का काम उससे पहले पड़ने वाले जिले बाराबंकी से ही शुरू हो जाता है और लखनऊ.अयोध्या के रास्ते पर चार स्थानों पर कड़ी जांच पड़ताल हो रही है। अयोध्या में प्रवेश करने वाले वाहनों में बैठे लोगो के मोबाइल नंबर और वाहन का पूरा ब्यौरा भी पुलिसकर्मी नोट कर रहे है। अयोध्या में प्रवेश करते ही पुलिसकर्मी बैरीकेड पर वाहन रोक लेते है और केवल उन्ही लोगों को प्रवेश करने दिया जाता है जिन्हें आधिकारिक स्वीकृत मिली हुई है।
साकेत कालेज से हनुमानगढ़ी को जाने वाले मार्ग पर जगह जगह लकड़ी की बल्लियों से मार्ग अवरोधक लगाये गये है जबकि कई अन्य स्थानों पर लोहे के अवरोधक भी लगाये गये है। हनुमानगढ़ी को जाने वाला मार्ग पूरी तरह से साफ सुथरा है और जगह.जगह पर पानी का छिड़काव भी किया गया है। सड़क किनारे लगे खंभांे पर केसरिया रंग के ध्वज और फूलांे की खूबसूरत सजावट की गयी है। अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के मुताबिक कोविड 19 नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है इसलिये हम किसी भी बाहरी व्यक्ति को अयोध्या में प्रवेश नही दे रहे हैए इसी तरह पांच व्यक्तियों को शहर में एक जगह एकत्र होने की अनुमति भी नही है। हम पूरी कोशिश कर रहे है कि कोविड 19 के नियमों का सख्ती से पालन हो। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। जहां तक शहर की जनता का सवाल हैए शहर की दुकानें और बाजार कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुये खुले रहेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांच अगस्त को अयोध्या में प्रवेश करने वालों के लिये मार्ग में परिवर्तन किया गया है लेकिन अयोध्या में रहने वाले लोगो को अपना पहचान पत्र दिखाने पर रोका नहीं जायेंगा लेकिन बाहरी लोगो को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। शहर में जगह.जगह मार्ग अवरोधक लगाये गये है और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। शहर के मंदिर.मस्जिद खुले रहेंगे लेकिन भूमि पूजन कार्यक्रम के अलावा शहर में किसी भी आयोजन की अनुमति नही है।
जितेन्द्र
04 अगस्त 2020

 

Advertisements
Advertisements

5 thoughts on “दुल्हन की तरह सजकर तैयार राम नगरी. भूमि पूजन आज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *