दुर्घटना मे घायल मासूम की मौत से नाराज परिजनो ने किया प्रदर्शन


उमरिया। जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैया निवासी मासूम की मौत के बाद परिजनो और गांव के लोगों ने जम कर बवाल मचाया। इतना ही नहीं उन्हाने बच्चे के शव को जिला अस्पताल परिसर मे रख कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस की काफी मशक्कत के बाद जाकर मामला शांत हुआ। बताया गया है कि गत रविवार को नरेश यादव अपनी पत्नी ओमवती और बेटे नक्ष के सांथ बाईक पर घर जा रहे थे, तभी रास्ते मे अज्ञात वाहन ने उन्हे ठोकर मार दी। इस घटना मे नरेश तथा उनका मासूम पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद उन्हे जिला अस्पताल लाया गया। परिजनो का आरोप है कि अस्पताल मे घायल बच्चा लगातार खून की उल्टियां कर रहा था परंतु किसी भी डॉक्टर ने ध्यान नहीं दिया। हालत ज्यादा बिगडऩे पर उसे रेफेर कर दिया गया, इसी दौरान रास्ते मे उसकी मौत हो गयी। उनका कहना है कि यदि समय पर बच्चे का इलाज शुरू हो जाता तो उसकी जान बच सकती थी।


नागरिकों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
घटना के बाद जिला अस्पताल मे व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर मृतक के रिश्तेदार सहित, प्यारेलाल यादव, सामाजिक कार्यकर्ता नीरज चंदानी, हिमांशु यादव, पारस खटीक, हरिलाल यादव, कुलदीप खटीक, दिनेश यादव, शिवम असाटी, आनंद यादव अन्य लोग उपस्थित थे।
Ó

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *