दुर्घटना मामले मे बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

उमरिया। पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत दफाई पाली के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि मंगलेश पिता गया प्रसाद पटेल 33 साल कही जा रहा था। जैसे ही वह वार्ड क्र. 13 मेन रोड दफाई पाली के पास पहुंचा ही थी कि पीछे से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे यवुक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मोटरसाइकिल एमपी 54 एमडी 1598 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 338 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

सर्पदंश से 5 वर्षीय बालक की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इंदवार मे सर्पदंश से एक 5 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। मृतक बालक का नाम लल्ला पिता फूदीलाल कोल 5 साल निवासी इंदवार बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बालक घर मे सो रहा था, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल मे ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम सलैया मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती बुल्लु बाई पति देवशरण बैगा 50 निवासी सलैया के सांथ विष्णु बैगा व गोरे बैगा दोनों निवासी सलैया द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।

Advertisements
Advertisements

3 thoughts on “दुर्घटना मामले मे बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

  1. I’ve been browsing on-line greater than 3 hours today, but I by no means discovered any interesting article like yours. It is pretty worth enough for me. In my view, if all webmasters and bloggers made good content as you probably did, the internet shall be much more helpful than ever before.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *