चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमबाबा के पास विगत दिवस हुये एक्सीडेंट से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका का नाम अंकिता पति राजनारायण निगम 38 वर्ष निवासी बडवारा थाना बडवारा जिला कटनी का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों अंकिता का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार मेडिकल कालेज जबलपुर पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
महिला से की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चेचरिया मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूजा सिहं पति दुर्गेश पनिका 22 साल निवासी चेचरिया के साथ उसका पति दुर्गेश पिता रम्मपत लाल पनिका ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।