दुर्घटना मामले मे बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम कोलुआबाह के पास कल तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि फूलबाई पति हरवंश साहू 42 वर्ष निवासी ग्राम रक्शा किसी काम से ताला आई थी और वापस पैदल अपने घर जा रही थी। जैसे ही वह मेन रोड मे ताला से दो किलोमीटर पहले ग्राम कोलुआबाह के पास पहुंची ही थी कि पीछे से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मोटरसाइकिल एमपी 54 एमए 4649 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
सट्टापट्टी काटते आरोपी गिफ्तार
उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झींकाताल मे सट्टा पर्ची काटते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम मोलेराम साहू पिता विष्णु साहू 23 साल झींकाताल बताया गया है। इस बारे मे पुलिस ने बताया है कि आरोपी मोलेराम द्वारा काफी दिनों से सट्टा पर्ची काटने सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने दबिश देते हुये आरोपी को गिरिफ्तार कर उसके पास से 500 रूपए नगद एवं दो नग सट्टा पट्टी जप्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले मे आरोपी के खिलाफ धारा 4 क सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।