दुर्घटना मामले मे ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत पिपरिया कालरी गेट के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि मोहित पिता मिठाई लाल 34 साल निवासी वार्ड क्रं.4 दैगमाकला थाना नौरौजाबाद मोटर साइकिल से उमरिया की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह एनएच 43 रोड़ पिपरिया कालरी गेट के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे मोटर साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
दुर्घटना मामले मे ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
Advertisements
Advertisements