बांधवभूमि, तपस गुप्ता
नगर के संत जोसेफ स्कूल के पास एक खुले मे रखा विद्युत ट्रांसफार्मर मौत को आमंत्रण दे रहा है। बताया गया है कि यह ट्रांसफार्मर आम रास्ते मे स्थापित किया गया है। जिसके फ्यूज, तार आदि खुले हुए हैं। इसी रास्ते से आम लोग तथा छोटे-छोटे स्कूली बच्चे आवागमन करते हैं। यदि उत्सुकता अथवा शरारतवश किसी ने भी उपकरण व तार को छू लिया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्कूल प्रबंधन ने कई बार विभाग से ट्रांसफार्मर को अन्यंत्र शिफ्ट करने की मांग की है, परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। मण्डल के अधिकारी बीएस धुर्वे ने इस संबंध मे जल्दी ही आवश्यक पहल करने की बात कही है।
दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा विद्युत ट्रांसफार्मर
Advertisements
Advertisements