दुर्घटना के आरोपी पिकप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत तिवनी तिराहा के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक पिकप चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि बिहारी लाल पिता स्व. बुद्दू लाल साहू 42 निवासी ग्राम ढोढा थाना शहपुरा जिला डिंडौरी कही जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम तिवनी तिराहा के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक पिकप चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने पिकप चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
सड़क दुर्घटना मे घायल युवक की मौत
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौडिया मे विगत दिवस सड़क दुर्घटना से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम काशीराम पिता मिठाईलाल 48 निवासी ग्राम कौडिया का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों काशीराम सड़क दुर्घटना मे घायल हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार मेडीकल अस्पताल जबलपुर पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।